जयपुर.राजधानी जयपुर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर अब तक की सबसे बड़ी रेड की गई है. चार घंटे में करीब 40 जगहों पर एक साथ पुलिस टीमों ने रेड (Raid on Hukka bars at 40 places in Jaipur) की और इस दौरान बड़ी संख्या में हुक्का, तंबाकू व नशे का अन्य सामान बरामद किया. हुक्का पीने-पिलाने वालों को भी जीपों में भरकर थाने ले जाया गया. पकड़े गए लड़के और लड़कियों में से अधिकतर की उम्र 20 से 25 साल है. वीकेंड आने से पहले पुलिस की इस रेड के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.
जयपुर शहर की लोकल पुलिस और सीएसटी टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने करवाई को लीड किया. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सीएसटी को काफी समय से अवैध रूप से चल रहे बार और क्लब को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद देर रात वैशाली नगर, श्याम नगर, ज्योति नगर, बजाज नगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, रामनगरिया, विद्याधर नगर, कालवाड़, झोटवाड़ा समेत अन्य 30 से भी ज्यादा थानों की पुलिस ने मिलकर सीएसटी टीम के साथ 40 से भी ज्यादा जगहों पर रेड की.