राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी ने नागौर में दलित युवकों की पिटाई को बताया भयानक, CM से कार्रवाई करने को कहा - Nagaur News

नागौर में दलित युवकों के साथ हुए मारपीट और घटना का वीडियो वायरल करने के मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों की क्रूरतापूर्वक पिटाई और वीडियो वायरल करना भयानक है.

नागौर की घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट, Rahul Gandhi's tweet on Nagaur incident
नागौर की घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट

By

Published : Feb 20, 2020, 2:25 PM IST

जयपुर.नागौर में दो दलित युवकों की पिटाई और वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. इस मामले को लेकर गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों की क्रूरतापूर्वक पिटाई और वीडियो वायरल करना भयानक है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए राज्य सरकार से आग्रह किया कि वो अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे.

सदन में गुरुवार को जिस समय बजट पेश किया जा रहा था. उसी समय RLP के तीन विधायक इसी मामले को लेकर विधानसभा के पश्चिमी गेट पर धरने पर बैठे थे. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने इसे लेकर कहा कि पुलिस की कार्यशैली बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा कि नागौर एसपी को एपीओ किया जाए.

पढ़ें- नागौर में दलित युवकों के साथ ज्यादती, पूनिया ने सरकार को बताया विफल तो मंत्री ने पुलिस को बताया 'हीरो'

गौरतलब है कि राजस्थान के पांचौड़ी में एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस मामले में भाजपा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद गुरुवार को आरएलपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायकों ने कहा कि घटना रविवार की थी. लेकिन मामला तीन दिन बाद दर्ज किया गया. इस लिए नागौर एसपी को एपीओ किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details