राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बेरोजगारी को लेकर मंगलवार को राहुल गांधी की रैली, बैकलॉग नहीं भरने से अभ्यर्थियों में आक्रोश - बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी की रैली

प्रदेश में मंगलवार को राहुल गांधी बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर एक विशाल रैली करने वाले हैं, दूसरी तरफ प्रदेश में ही युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं. कई ऐसी भर्तियां हैं, जो कोर्ट में अटकी हुई है. साथ ही अभ्यर्थी बैकलॉग भरने को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

Rahul Gandhi's rally, बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी की रैली
जयपुर में बैकलॉग नहीं भरने से अभ्यर्थियों में आक्रोश

By

Published : Jan 27, 2020, 6:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को राहुल गांधी बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर एक विशाल रैली करने वाले हैं, दूसरी तरफ प्रदेश में ही युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं. कई ऐसी भर्तियां हैं, जो कोर्ट में अटकी हुई है. साथ ही अभ्यर्थी बैकलॉग भरने को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

जयपुर में बैकलॉग नहीं भरने से अभ्यर्थियों में आक्रोश

ऐसा ही एक मामला सोमवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर देखने को मिला. यहां कई युवा बैकलॉग भर्तियों को भरने की मांग को लेकर मीणा के पास आए थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि मंगलवार को होने वाली राहुल गांधी की रैली मात्र दिखावा है.

सभी युवा लिपिक भर्ती 2013 में एससी-एसटी की बैकलॉग पदों को लिपिक भर्ती 2018 में जोड़ने की मांग करने के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा के घर पहुंचे थे. इनका कहना था कि लिपिक भर्ती 2013 में एससी-एसटी की कुल 1995 पद थे, जिनमें अंतिम रूप से चयनित कुल अभ्यर्थी 784 थे. इसमें एससी-एसटी के 12 सौ से अधिक पद खाली रह गए है. इन पदों को आगामी लिपिक भर्ती 2018 में बैकलॉग पदों के रूप में शामिल नहीं किया गया है. किरोड़ी के घर आये युवाओं ने संसद से पदों को बैक लॉग में शामिल करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

अभ्यर्थी राधे मीणा ने कहा कि एलडीसी परीक्षा 2013 में बैकलॉग के पद 2018 की एलडीसी भर्ती में जोड़े जाएं, जिससे कि हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एससी-एसटी के बैकलॉग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है, फिर भी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है.

बैकलॉग नहीं भरने से करीब दो से तीन लाख युवा प्रभावित हो रहे हैं. सरकार एससी-एसटी का बैकलॉग जनरल से जोड़ रही है. राहुल गांधी की रैली को लेकर भी अभ्यर्थियों ने कहा कि रोजगार नहीं मिलने से प्रदेश सरकार के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है. वह किस बात की आक्रोश रैली कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details