जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को राहुल गांधी बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर एक विशाल रैली करने वाले हैं, दूसरी तरफ प्रदेश में ही युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं. कई ऐसी भर्तियां हैं, जो कोर्ट में अटकी हुई है. साथ ही अभ्यर्थी बैकलॉग भरने को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला सोमवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर देखने को मिला. यहां कई युवा बैकलॉग भर्तियों को भरने की मांग को लेकर मीणा के पास आए थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि मंगलवार को होने वाली राहुल गांधी की रैली मात्र दिखावा है.
सभी युवा लिपिक भर्ती 2013 में एससी-एसटी की बैकलॉग पदों को लिपिक भर्ती 2018 में जोड़ने की मांग करने के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा के घर पहुंचे थे. इनका कहना था कि लिपिक भर्ती 2013 में एससी-एसटी की कुल 1995 पद थे, जिनमें अंतिम रूप से चयनित कुल अभ्यर्थी 784 थे. इसमें एससी-एसटी के 12 सौ से अधिक पद खाली रह गए है. इन पदों को आगामी लिपिक भर्ती 2018 में बैकलॉग पदों के रूप में शामिल नहीं किया गया है. किरोड़ी के घर आये युवाओं ने संसद से पदों को बैक लॉग में शामिल करने की मांग की है.