राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी की जयपुर में आक्रोश रैली, पीसीसी मुख्यालय में तय हुई रणनीति - Sachin pilot

28 जनवरी को राहुल गांधी की जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवा आक्रोश रैली आयोजिक की जाएगी. इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें रणनीति तय की गई.

राहुल गांधी जयपुर रैली, आक्रोश रैली, Rahul gnahdi jaipur rally
Rahul Gandhi's rally in Jaipur

By

Published : Jan 23, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में एक बड़ी आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे. जिसमें नागरिकता संशोधन कानून से लेकर देश के विभिन्न पर केन्द्र सरकार का घेराव किया जाएगा. राहुल गांधी की इस रैली को लेकर कांग्रेस ने सभी स्तर पर तैयारियों तेज कर दी हैं.

28 जनवरी को राहुल गांधी की रैली जयपुर में, कांग्रेस जुटी तैयारियों में

इसी सिलसिले में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. भाजपा के तमाम विरोधी राजनीतिक दल एकजुट होकर इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ेंःमुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'

उन्होंने कहा प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने भी कांग्रेस शासित राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को युवा आक्रोश रैली नाम दिया गया है.

पढ़ेंः Exclusive : सचिन पायलट ने कहा- समय बदल रहा है, अब युवाओं को थमानी चाहिए देश की बागडोर

पायलट ने कहा रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया जा रहा है. बैठक में देश के आर्थिक हालात और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई. युवा आक्रोश रैली जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर 28 जनवरी को आयोजित होगी. जिसमें राहुल गांधी युवाओं के खास संदेश देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details