जयपुर.प्रदेश में पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है अब कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस दूसरे चरण के अंतर्गत बची हुई 12 सीटों पर है. दूसरे चरण की 12 सीटों पर अब पार्टी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है.
राहुल गांधी 2 मई को जयपुर के चौमूं और 3 मई को भरतपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित - Rajasthan
प्रदेश में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए एक बार फिर राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा तय किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सोमवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा में आने वाले कोटपूतली क्षेत्र में चुनावी जनसभा के बाद अब 2 और 3 मई को फिर से सभाएं रखी गई हैं. इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी 2 मई को चोमूं में जनसभा संबोधित करेंगे. इस जानसभा के जरिए वे कांग्रेस के सीकर, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर सहित चार लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे.
चोमूं क्षेत्र की अगर बात करें तो यूं तो यह जयपुर जिले में आता है लेकिन लोकसभा क्षेत्र उसे सीकर लगता है. यही वजह है कि यहां रैली कर वे कई क्षेत्रों के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे. वहीं 3 मई को कांग्रेस अध्यक्ष भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद राहुल गांधी का यहा छठा प्रदेश दौरा होगा जिसके जरिए वे वोटरों से कांग्रेस के लिए समर्थन और वोट मांगते हुए नजर आएंगे.