राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत और पायलट ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Jaipur News,  rahul Gandhi latest news
राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 20, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी है. राहुल गांधी ने कहा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हाल में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें और सुरक्षित रहें.

राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सीएम गहलोत का ट्वीट

पढ़ें- पूर्व PM मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, CM गहलोत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी कोरोना संक्रिमत हो गए हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने के समाचार प्राप्त हुए हैं. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पायलट का ट्वीट
Last Updated : Apr 20, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details