जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर (Rahul Gandhi Targeted PM Modi) बड़ा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं है.
राहुल गांधी ने बड़ा बयान (Rahul Gandhi Big Statement) देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते और चाइना जमीन पर कब्जा कर लेता तो मैं गारंटी से कह रहा हूं कि उसी दिन मनमोहन सिंह अपना इस्तीफा दे देते. लेकिन नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोग उसका सामना नहीं कर सकते. नरेंद्र मोदी ने पूरे हिंदुस्तान में नफरत फैला दी है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने बिना नाम लिए हुए पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी प्रहार किया.
पढ़ें :कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस : वयोवृद्ध नेता कर्ण सिंह बोले- हिंदुत्ववादी ताकतों को मिलकर करें कमजोर, डोटासरा ने कहा- देश को तोड़ने की हो रही साजिश
पढ़ें :साल 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि हमारी लक्ष्मण रेखा सत्य है. जहां हमें सत्य दिखेगा वहां हम रहेंगे. सवाल ये उठता है कि (Rahul Targeted Leaders who Left Congress) घर से भागता कौन है. हम गुस्सा हो सकते हैं, भाग नहीं सकते. हम नफरत और डर को निकाल देंगे. आज समाज में नफरत और डर फैलाए जा रहे हैं. सच्चाई को दबाया जा रहा है. नोटबंदी, जीएसटी जैसे गलत कदम उठाए गए.
ऐसे में हमारी जिम्मेदारी नफरत से लड़ना और देश को सच्चाई बताना है. राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों की सच्चाई देश को बतानी है. हर लेवल पर इस तरह की ट्रेनिंग होनी चाहिए. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह ट्रेनिंग लेनी चाहिए.