राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी ने 18 बार 'मोदी', 29 बार 'युवा' बोला.. लेकिन CAA और NRC का नाम सिर्फ 1 बार लिया - jaipur news

जयपुर आए राहुल गांधी ने अपने भाषण में 18 बार पीएम मोदी का नाम लिया और 29 बार युवा शब्द का इस्तेमाल किया. 6 बार बेरोजगारी बोले लेकिन CAA और NRC का नाम सिर्फ एक बार ही लिया.

jaipur news, rajasthan news, Rahul gandhi
युवाओं पर केंद्रित था राहुल का भाषण

By

Published : Jan 29, 2020, 11:52 AM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्हें युवा आक्रोश रैली को 24 मिनट संबोधित किया.

युवाओं पर केंद्रित था राहुल का भाषण

राहुल गांधी के भाषण की बात करें तो उनका पूरा भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर केंद्रित रहा. अपने पूरे भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 18 बार लिया. साथ ही 6 बार राहुल बेरोजगारी पर बोले, लेकिन सबसे ज्यादा 29 बार उन्होंने युवा शब्द का इस्तेमाल किया. मतलब साफ था, कि युवाओं को संबोधित करना था तो पूरा भाषण युवाओं पर केंद्रित होना था.

पढ़ेंःजयपुर में राहुल की रैली के रंग, कहीं लगे 'ठुमके' तो कहीं 'चना जोर गरम'

इसी तरह से राहुल ने अपने भाषण में तीन बार जीडीपी और जीएसटी शब्द का जिक्र किया, लेकिन देखने वाली बात यह रही कि, जिस तरह एनआरसी और CAA को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. उसका इस्तेमाल राहुल गांधी ने महज एक बार किया. जबकि लोगों को उम्मीद थी, कि राहुल गांधी का पूरा भाषण बेरोजगारी के साथ-साथ CAA और एनआरसी के इर्द-गिर्द होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details