राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE अपडेट : सरकार पूरे ढांचे को खत्म करने पर तुली है- राहुल गांधी - राहुल गांधी किसान महासभा

Rahul gandhi on rajasthan visit
Rahul gandhi on rajasthan visit

By

Published : Feb 12, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:37 PM IST

16:36 February 12

सरकार पूरे ढांचे को खत्म करने पर तुली है- राहुल गांधी

  • सरकार पूरे ढांचे पर खत्म करने में लगी है
  • फिर भी कहते हैं कि मैं बातचीत करना चाहता हूं, लेकिन, बातचीत किसकी
  • पहले आप कानून खत्म कीजिए, इसके बाद जितनी बातचीत करनी है कर लीजिए
  • किसान आंदोलन में जो किसान शहीद हुए,  उनके लिए पार्लियामेंट में दो मिनट का मौन भी नहीं रखा
  • मैने सभी पार्लियामेंट सदस्यों से कहा कि किसानों के शहीद होने पर हम सभी को दो मिनट मौन रखने के लिए खड़ा होना चाहिए
  • हम लोग खड़े हुए, लेकिन भाजपा का कोई सांसद और मंत्री आधे मिनट के लिए खड़ा नहीं हुआ
  • क्या मैने कोई गलती की है

16:00 February 12

  • पदमपुरा में मिला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को भी मंच पर बोलने का मौका इससे पहले पीलीबंगा में हुई सभा में सचिन पायलट का नहीं हुआ था भाषण

13:59 February 12

राहुल गांधी का संबोधन

  • मोदी की सरकार में हिंदुस्तान की पवित्र जमीन चाइना को सौंपा गया.
  • मोदी ने चीन से समझौता किया
  • मोदी ने फिंगर 4 की जमीन चीन को दे दी है
  • चाइना के सामने न खड़े होकर, किसानों को मारेंगे
  • मोदी भारत के किसानों को शक्ति नहीं जानते
  • सभी लोग अपनी शक्ति मोदी को दिखाने जा रहे हैं.

13:56 February 12

राहुल गांधी का संबोधन

  • कृषि कानून सिर्फ किसान का मुद्दा नहीं, ये गरीबों का मुद्दा है
  • कांग्रेस पार्टी गरीबों, मजूदरों के साथ है
  • हम कानूनों को आगे नहीं बढ़ने देंगे

13:53 February 12

मंडियां खत्म हो जाएंगी, हिंदूस्तान की रीड़ की हड्डी को तोड़ा जा रहा है- राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर लगाया आरोप
  • नरेंद्र मोदी रास्ता साफ करना चाहते हैं अपने मित्रों के लिए

13:50 February 12

नोटबंदी और GST से गरीब पर सरकार ने किया आक्रामण

  • तीनों कानून लागू हुए तो किसान के साथ 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जाएंगे
  • मजदूर, छोटे मजदूर होंगे बेरोजगार
  • मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये कृषि कानून हम दो हमारे दो के लिए किया
  • राहुल गांधी ने कहा कि चार लोग इस देश की सरकार चलाते हैं
  • उन्हीं चारों लोगों के लिए ये हो रहा है

13:46 February 12

राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

  • राहुल गांधी ने कहा कि पहला कानून मंडी को मारने खत्म करने का कानून है
  • दूसरा कानून जैसा लागू होगा, हिंदुस्तान में अनलिमेटेड जमाखोरी चालू हो जाएगी
  • ये जमाखोरी हिंदुस्तान के अरबपति लोग होंगे.
  • तीसरा कानून किसान के हाथ से न्याय छीनना का है

13:39 February 12

राहुल गांधी ने कहा-हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि है

  • कल मैंने पार्लियामेंट में किसानों की मुद्दे पर भाषण दिया
  • पार्लियामेंट में नरेंद्र मोदी के कृषि कानून के लक्ष्य और इनकी सोच समझाएं हैं
  • आज भी लक्ष्य और सोच समझाएं हैं
  • राहुल गांधी ने कहा-हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि है
  • आज ये बिजनेस में 40 प्रतिशत जनता शामिल हैं
  • करोड़ों लोग मिलकर इस बिजनेस को चलाते हैं
  • कांग्रेस का लक्ष्य रहा है कि ये किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं जाए
  • इसके लिए कांग्रेस पार्टी साल से लड़ रही है

13:31 February 12

CM अशोक गहलोत कर रहे संबोधन

  • सीएम गहलोत ने कहा कि पूरा देश का किसान राहुल गांधी को देख रहा है
  • केंद्र सरकार का चेहरा किसान विरोधी है
  • पीएम 12 फरवरी को चिंता करते तो कोरोना में ऐसा हालत नहीं होता

13:13 February 12

राहुल गांधी पहुंचे पीलीबंगा

  • राहुल गांधी पहुंचे पीलीबंगा
  • थोड़ी देर में करेंगे संबोधित

12:37 February 12

राहुल गांधी सूरतगढ़ से पीलीबंगा के लिए रवाना

  • राहुल गांधी का काफिला पीलीबंगा के लिए रवाना
  • सूरतगढ़ एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहीत आला कांग्रेस नेता भी हैं साथ
  • पीलीबंगा में विशाल किसान सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
  • सीएम गहलोत और गोविंद डोटसरा भी कर सकते हैं मंच से संबोधित
  • थोड़ी ही देर में राहुल गांधी पहुंचेंगे पीलीबंगा, किसानों को करेंगे संबोधित
  • मंच से कुर्सियां हटाकर लगाए गए खाट (चारपाई)
  • चारपाई पर बैठेंगे कांग्रेस नेता
  • फिल्हाल रामेश्वर डूडी और बीडी कल्ला ने संभाल रखा है मंच

12:00 February 12

राहुल गांधी का राजस्थानी अंदाज में होगा स्वागत

  • पीलीबंगा में सभा स्थल पर लगाए गए खम्मा घणी के पोस्टर
  • थोड़ी ही देर में राहुल गांधी पहुंचेंगे सभा स्थल
  • सूरतगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए हो चुके हैं रवाना
  • 11.40 बजे था पीलीबंगा पहुंचने के समय
  • सूरतगढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया स्वागत
  • अजय माकन, गोविंद डोटसरा और रघुवीर मीणा भी हैं साथ

11:23 February 12

राहुल गांधी पहुंचे सूरतगढ़

  • 11.20 बजे सूरतगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
  • सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में जााएंगे सभा करने
  • 11.40 बजे राहुल गांधी की का सभा स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम
  • किसानों की विशाल सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

10:45 February 12

राहुल गांधी की सभा, जुटने लगे किसान

राहुल गांधी की किसान सभा के लिए किसान सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. कुछ किसानों से हमारे संवाददाता विश्वास कुमार ने बातचीत की तो उनका कहना है कि वे राहुल गांधी के विचार सुनने आये हैं व साथ ही उन्होनें केंद्र सरकार से कृषि कानून वापिस लेने की मांग की. इस दौरान एक महिला काला दुपट्टा पहन कर आई, जिसको पुलिसकर्मियों ने ये कहकर वापिस भेज दिया कि काले कपड़े की अनुमति नहीं है.

07:48 February 12

सरकार पूरे ढांचे को खत्म करने पर तुली है- राहुल गांधी

जयपुर/श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़.किसान आंदोलन को समर्थन देने के मकसद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी दो दिन की यात्रा पर आज से राजस्थान आ रहे हैं. यहां 12 और 13 फरवरी को वे 4 किसान सभाओं को संबोधित करने के साथ ही ट्रैक्टर रैली में भी भाग लेंगे और सॉफ्ट हिन्दूत्व मॉडल के तहत मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. 

अपने दौरे के पहले दिन यानि आज राहुल गांधी विशेष विमान से सुबह 11 बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे. जहां से कार में सवार होकर 11.30 बजे हनुमानगढ जिले के पीलीबंगा जाएंगे. यहां वे 11.40 बजे कृषि मंडी में बने विशाल पांडाल में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

इसके बाद 1.50 बजे गोलूवाला में कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के पदमपुर के लिए रवाना होंगे. और 3 बजे पदमपुर किसान उपज मंड़ी में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे. सभा समाप्त होने के बाद वे यहां श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.

13 फरवरी को यह रहेंगे कार्यक्रम

13 फरवरी की सुबह श्रीगंगानगर से सूरतगढ जाएंगे, जहां से विशेष विमान के जरिए दोपहर 12 बजे के करीब अजमेर जिले के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे करीब 1.30 बजे लोक देवता वीर तेजाजी के बलिदान स्थल सुरसुरा मंदिर जाएंगे. वहां पूजा-अर्चना करेंगे और 2:40 बजे रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. यहां वे किसानों की सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी 3:30 बजे नागौर जिले के मकराना में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ का चुनाव क्यों

कहा जा रहा है श्रीगंगानगर पंजाब और हनुमानगढ़-हरियाणा बॉर्डर से सटा है और इस इलाके में वामपंथी दलों और बीजेपी का भी अच्छा खासा प्रभाव है. इसके साथ ही यह इलाका किसान आंदोलन में राजस्थान से सबसे अधिक सक्रिय इलाकों में से एक है. पंजाब की सीमा से सटे गंगानगर को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां किसान आंदोलनों का लंबा इतिहास रहा है.

घड़साना में तत्कालीन भाजपा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस को गोलियां तक चलानी पड़ी थी. ऐसे में इन दोनों जिलों में किसान रैलियों के जरिए आंदोलन के बहाने इस इलाके के किसानों को वामपंथी दलों की ओर झुकाव रोकने और पंजाब को भी संदेश की कोशिश होगी.

टैंपल पॉलिटिक्स : जाट को साधने का भी होगा प्रयास

चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो या यूपी जाट समुदाय हर जगह लोक देवता तेजाजी की विशेष मान्यता है और जाटलैंड कहे जाने वाले इस क्षेत्र में जाट समुदाय तेजाजी को अपना आराध्य देव मानता है क्योंकि गाजीपुर बॉर्डर से लेकर हरियाणा और राजस्थान में किसान आंदोलन की अगुवाई यही जाट समुदाय कर रहा है.

ऐसे में इस समुदाय को लुभाने की भी राहुल गांधी की यहां से कोशिश होगी. राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट मतदाता निर्णायक भूमिका में है और नागौर राजस्थान की सियासत में जाट कैपिटल मानी जाती है. राजस्थान की सियासत में सबसे बड़ा जाट चेहरा हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आधार भी नागौर और जाट मतदाताओं पर टिका है.

ऐसे में राहुल गांधी की इस जाट बाहुल्य इलाकों में ट्रैक्टर मार्च और रैलियों के जरिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी कांग्रेस के वोट बेंक रहे जाटों को राजस्थान में हनुमान बेनीवाल और बीजेपी की ओर जाने से रोकने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही नागौर वो जमीन है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज की स्थापना की थी.

दरअसल, कांग्रेस किसान आंदोलन के नाम पर राहुल को आगे करके किसानों का हितैषी बनाने और 26 जनवरी की घटना के बाद कमजोर पड़े किसान आंदोलन को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रही है. साथ ही 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में भी जनता के सामने पेश करना चाहती है. साथ ही इस रैलियों के जरिए खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से अपनी राजनितिक ताकत को भी बताना चाहते हैं.

राहुल गांधी आ सकते हैं काटजू परिवार से मिलने

मकराना में रैली के बाद राहुल गांधी के जयपुर आने के भी आसार है. हालांकि, उनका जयपुर का प्रोग्राम नहीं है, लेकिन राहुल गांधी मकराना से जयपुर के सी स्कीम स्टेच्यू सर्किल के पास सरोजनी मार्ग के नुक्कड़ स्थित काटजू परिवार से मिलने आ सकते हैं.

दरअसल, राहुल गांधी की पड़दादी कमला नेहरु (पंडित नेहरु की पत्नी) की चचेरी बहन स्वरूप काटजू का घर जयपुर में है, जो इंदिरा गांधी की मौसी ओर राहुल की कजिन पड़दादी लगती थी वे तो अब नहीं हैं, लेकिन काटजू के दो बेटों नरेश और किशन में से किशन काटजू और उनकी पत्नी यहीं रहते हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी राजस्थान की यात्रा पर आते हैं तो जयपुर में अपने परिजनों से मिलने जरूर आते हैं.

राहुल अपनी जयपुर यात्रा के दौरान पिछली बार भी काटजू परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे. ऐसे में पूरी संभावना है कि राहुल गांधी मकराना में किसान सभा करने के बाद कुछ देर के लिए जयपुर आ सकते हैं. काटजू परिवार के घर के बाहर पुलिस का जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है.

राहुल गांधी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

10.30 -11.00 के बीच विशेष विमान से दिल्ली से सूरतगढ़ आएंगे  

11:10 - 11:40: सड़ मार्ग से हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में जाएंगे

11:40 - 13:00: कृषि उपज मंड़ी में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

13:30 - 13:50: गोलूवाला में कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.

13:50 - 14:50: सड़क मार्ग के जरिए गोलूवाला से पदमपुर की ओर प्रस्थान

14:50 - 16:00: पदमपुर किसान उपज मंड़ी में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

श्रीगंगानगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.  

13 फरवरी के कार्यक्रम

10:30 - 11:30: सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ जाएंगे.  

11:40 - 12:00: विशेष विमान से जाएंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट

12:00 - 12:30: किशनगढ़ एयरपोर्ट रिजर्व रहेगा

12:45 - 13:15: किशनगढ़ शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

13:30 - 13:50: वीर तेजाजी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे

14:00 - 14:40: रूपनगढ़ में किसानों की ट्रैक्टर रैली में जाएंगे

14:40 - 15:30: सड़क मार्ग से रूपनगढ़ से मकराना जाएंगे

15:30 - 16:30: मकराना में किसानों की महापंचायत को करेंगे संबोधित

16:30 - 17:30: सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट जाएंगे

17:40 - 18:10: विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details