राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी ने लॉन्च किया NRU, मिस्ड कॉल के जरिए इकट्ठा करेगी बेरोजगारों का डाटा

राजधानी में मंगलवार को हुए युवा आक्रोश रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्प्लॉयमेंट (NRU)' लॉन्च किया. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने एक नंबर जारी किया है. जिसके जरिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवाओं का डाटा इकट्ठा करेगी.

नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्प्लॉयमेंट लॉन्च, Youth Outrage Rally
राहुल गांधी ने लॉन्च किया NRU

By

Published : Jan 28, 2020, 6:33 PM IST

जयपुर. 'युवा आक्रोश रैली' को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. राजधानी के अल्बर्ट हॉल में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्प्लॉयमेंट (National register for unemployment) लॉन्च किया.

राहुल गांधी ने लॉन्च किया NRU

नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्प्लॉयमेंट के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक नंबर जारी किया है, जो 8151994499 होगा. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी यूथ का वो डाटा इकट्ठा करेगी, जो बेरोजगार हैं. इस डाटा को इकट्ठा करने के बाद वो इसे केंद्र सरकार को देंगे और केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि वो एनआरयू देश में लागू करे. वहीं, इसका पोस्टर भी मंगलवार को राहुल गांधी ने जारी कर दिया है.

पढ़ें-युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास

पोस्टर लॉन्च के समय पायलट के आगे आए भगासरा

इस पोस्टर लॉन्च के समय एक रोचक वाक्या भी सामने आया, जब राहुल गांधी इस पोस्टर को लॉन्च कर रहे थे तो पोस्टर लेकर आने वाले यूथ कांग्रेस के नेता सुमित भगासरा सचिन पायलट को देख नहीं सके और उनके आगे आकर खड़े हो गए. लेकिन जैसे ही भगासरा को पीछे पायलट दिखे तो वो उन्हें आगे आने को कहने लगे, लेकिन पायलट ने भी भगासरा को आगे ही रहने को कहा. हालांकि बाद में भगासरा पायलट के कहने के बाद भी आगे नही खड़े हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details