राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के बांसवाड़ा और सिरोही के सरपंच से राहुल गांधी ने किया वर्चुअल संवाद

देश के आदिवासी इलाकों से आने वाले सरपंचों से राहुल गांधी ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाद किया. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से रूपलाल और सिरोही जिले से वीरा राम गरासिया से भी उन्होंने संवाद किया. राहुल गांधी ने आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की.

Rahul Gandhi dialogue with sarpanches of tribal areas,  Sarpanch from tribal areas
सरपंच से राहुल गांधी ने किया वर्चुअल संवाद

By

Published : Oct 16, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के पांचवीं अनुसूची में आने वाले आदिवासी सरपंचों से संवाद किया. इस वीडियो संवाद के मध्यम से राहुल गांधी ने आदिवासी इलाके के समस्यायों के बारे में, पंचायतों की स्थिति के बारे में, मूलभूत समस्याओं के बारे में, वनाधिकार कानून और पैसा एक्ट को लेकर चर्चा की.

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरपंचों से आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. सरपंचों ने भी अपनी समस्याओं को खुल कर राहुल गांधी के सामने रखा. यह संवाद करीब 1 घंटे चला, जिसमें बांसवाड़ा जिले से रूपलाल और सिरोही जिले से वीरा राम गरासिया से राहुल गांधी ने विस्तार से चर्चा की.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव : 18 अक्टूबर तक हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा : धारीवाल

AICC मेंबर और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी ने ग्राम स्वराज के सपने और पंचायती राज के सशक्तिकरण के संदर्भ में अपने विचार इस वीडियो मीटिंग में सबके सामने रखे. अमित पूनिया ने बताया की अब निरंतर रूप से राहुल गांधी कॉन्फ्रेंसिंग और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के माध्यम से चुने हुए जन प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details