जयपुर. कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के पांचवीं अनुसूची में आने वाले आदिवासी सरपंचों से संवाद किया. इस वीडियो संवाद के मध्यम से राहुल गांधी ने आदिवासी इलाके के समस्यायों के बारे में, पंचायतों की स्थिति के बारे में, मूलभूत समस्याओं के बारे में, वनाधिकार कानून और पैसा एक्ट को लेकर चर्चा की.
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरपंचों से आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. सरपंचों ने भी अपनी समस्याओं को खुल कर राहुल गांधी के सामने रखा. यह संवाद करीब 1 घंटे चला, जिसमें बांसवाड़ा जिले से रूपलाल और सिरोही जिले से वीरा राम गरासिया से राहुल गांधी ने विस्तार से चर्चा की.