राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत-पायलट की कलह को थामने बार-बार राजस्थान आते हैं राहुल गांधीः राजेन्द्र राठौड़ - Jaipur News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयपुर में होने वाली सभा से पहले ही उस पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने राहुल गांधी के बार-बार राजस्थान आने के पीछे की मुख्य वजह प्रदेश सरकार और कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह बताया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली, Jaipur News
भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़

By

Published : Jan 23, 2020, 6:30 AM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयपुर में होने वाली सभा से पहले ही उस पर सियासत शुरू हो गई है. खासतौर पर भाजपा ने राहुल गांधी के बार-बार राजस्थान आने के पीछे की मुख्य वजह प्रदेश सरकार और कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह बताया है. वहीं, भाजपा नेता प्रदेश कांग्रेस सरकार और संगठन में तालमेल के लिए बनाई गई कोआर्डिनेशन कमेटी का उदाहरण देकर यह भी कह रहे हैं अब कांग्रेस आलाकमान ने भी मान लिया है कि प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार में तालमेल नहीं है.

गहलोत-पायलट की कलह को थामने बार-बार राजस्थान आते हैं राहुल गांधीः राजेन्द्र राठौड़

पढ़ें- विधानसभा सत्र में CAA के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाकर कांग्रेस अपने 'राजकुमार' को खुश करना चाहती हैः राठौड़

भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच शीत युद्ध चल रहा है. यह शीत युद्ध जब चरम पर आ गया तो उसे शांत करने के लिए राहुल गांधी को बार-बार राजस्थान का दौरा करना पड़ रहा है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मिजाज मिजाजपुर्सी है, लेकिन जनता को ये पसंद नहीं है.

राठौड़ ने फिर लिया पायलट का पक्ष

उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना तो साधा, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का पक्ष लेना भी नहीं भूले. राठौड़ ने अपने बयानों में साफ तौर पर कहा कि 5 साल तक पायलट ने कांग्रेस को मजबूत करने की मेहनत की. लेकिन अब सरकार के मुखिया उन्हें दरकिनार कर रहे हैं, जिसके कारण आपस में गुटबाजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details