जयपुर.देश में बढ़ती आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर सजे मंच से युवाओं को संबोधित करेंगे. उनकी इस युवा आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
राहुल गांधी कर सकते हैं 'Un Employment Register' की शुरुआत...
राजधानी में होने वाली राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली कई मायनों में अहम होने वाली है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट लगातार यह कहते नजर आ रहे हैं कि बजट से पहले राहुल गांधी रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को उन मुद्दों पर लौटने को मजबूर करेंगे, जिन्हें वह अपने राजनीतिक मुद्दों के चलते भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. इस रैली के माध्यम से राहुल गांधी केन्द्र सरकार से एनपीआर की तर्ज पर नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर की शुरुआत की मांग कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि इसे वे कांग्रेस शासित राज्यों में शुरू करवाने की अपील कर सकते हैं.
राहुल गांधी की रैली को लेकर जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर तैयारियों पूरी तैयारियों का लिया जायजा...
राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रचना शर्मा, मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री लालचंद कटारिया समेत कांग्रेस के आला नेताओं ने सोमवार को सभा स्थल अल्बर्ट हॉल जायजा लिया.
पढे़ंःकोटा CAA रैली विवाद: भाजपा के तीन विधायक पहुंचे थाने, कहा- पुलिस हटवाए धरना, नहीं तो हम हटा देंगे
इस दौरान पायलट ने कहा कि वर्तमान समय में जिन मुद्दों से जनता का सरोकार है. उनसे केंद्र सरकार ध्यान भटकाने का काम कर रही है. राहुल गांधी केंद्र सरकार के आने वाले बजट से पूर्व सरकार का ध्यान इस रैली के माध्यम से आकर्षित करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी कम करने में केंद्र सरकार विफल रही है. आज देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों में हिंसा हो रही है. जिसके लिए राहुल गांधी देश के युवाओं को संबोधित करेंगे.
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि नौजवानों और बेरोजगारों के समर्थन से राहुल गांधी की यह रैली प्रदेश में ऐतिहासिक होगी. इस दौरान राहुल गांधी प्रदेश के नौजवानों और युवाओं के लिए ऐसा संदेश देंगे जो पूरे देश में फैलेगा.
वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले युवा एएनएम और जीएनएम भर्ती की मांग कर रहे हैं. सरकार उनकेी मांग के प्रति सकारात्मक है और उन्हें जरूर सुना जाएगा.
पढे़ंःजमीन समाधि सत्याग्रह : केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की सांसद किरोड़ी लाल मीणा से बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
सज गया अल्बर्ट हॉल...
राहुल गांधी की इस रैली में सबसे अहम योगदान युवाओं का रहेगा. इसके लिए अल्बर्ट हॉल में सबसे आगे लगाई गई कुर्सियों पर युवा ही बैठे हुए दिखाई देंगे ताकि यह मैसेज दिया जा सके कि युवा केन्द्र सरकार से खुश नहीं हैं. और बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक अर्थव्यवस्था की खराबी से देश के हालात खराब हैं. बैठने की व्यवस्था में जिस तरह से यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के झंडे लगाए गए हैं उससे साफ है की यह रैली पूरे तरीके से युवाओं को ही समर्पित होगी.