जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बीच चर्चा हुई थी. जिसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान जारी किया था. जिस पर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है. मुख्यमंत्री ने इन दोनों की चर्चा को अद्भुत बताते हुए केंद्र सरकार द्वारा चर्चा में सामने आए सुझाव पर अमल करने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि पहले राजस्थान में तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन सुझाव पर अमल करें.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस वैश्विक समस्या को लेकर एक्सपर्ट से भी राय ले रही है और जनता की भावनाओं का भी ध्यान रख रही है. जिसके अनुसार ही निर्णय लिए जा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच हुई चर्चा यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अद्भुत लग रही है तो वह राजस्थान में इसे तुरंत लागू करें. खासतौर पर सबको समान रूप से राशन वितरण करने और जांच में तेजी लाने के सुझाव को राजस्थान में अंगीकार करना चाहिए.
राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा - rajasthan news
कोरोना की चुनौतियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बीच चर्चा हुई थी. जिसे मुख्यमंत्री ने अद्भुत बताया था. इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले राजस्थान में इन सुझाव को अमल करें.
![राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा Rajasthan news, hindi news, Rahul Gandhi and Raghuram Rajan's talks are amazin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7005868-275-7005868-1588253605938.jpg)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का गहलोत पर निशाना
पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
भारद्वाज के अनुसार राशन वितरण में जिस प्रकार से भेदभाव हो रहा है, उसका विरोध लगातार भाजपा कर रही है. ऐसे में समान दृष्टि रखकर यदि प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंदों को राशन व अन्य राहत सामग्री वितरित करें, तो ज्यादा बेहतर होगा. साथ ही कहा कि रामगंज सहित अन्य इलाकों में कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ानी होगी.