राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली में शामिल हो सकते हैं राहुल और प्रियंका गांधी - किसान आंदोलन

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान कांग्रेस की 26 जनवरी को कोटपूतली से शाहजहापुर बॉर्डर के लिए किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में कोटपूतली से ट्रैक्टर यात्रा में जयपुर के नजदीक के 6 जिलों से किसान और कांग्रेस नेता शामिल होंगे.

Rahul Gandhi in tractor rally, farmers tractor rally in Rajasthan
किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली में शामिल हो सकते हैं राहुल और प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 23, 2021, 10:47 PM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के तहत 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को न केवल कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया है, बल्कि अब इस ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस के नेता शामिल भी होने जा रहे हैं. इस ट्रैक्टर रैली मैं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मंत्रियों समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए अलवर में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

दरअसल इस ट्रैक्टर की रैली के लिए 6 जिलों अलवर, जयपुर, जयपुर देहात, दौसा, सीकर और झुंझुनू जिले के विधायकों और जिलाध्यक्षों को अधिक से अधिक संख्या में किसानों को ट्रैक्टर के माध्यम से रैली में लाने के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं. इन 6 जिलों से 25 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान और कांग्रेस नेता रवाना होंगे और 25 जनवरी की रात को ट्रैक्टरों में गए हुए नेता कोटपूतली में ही रुकेंगे.

पढ़ें-कोटा: ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 1.95 लाख रुपए निकालने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

26 जनवरी को झंडारोहण के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और ज्यादातर मंत्री कोटपूतली पहुंचेंगे. जहां से सब नेता शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए एक साथ कूच करेंगे. कहा जा रहा है कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन को समर्थन देने और ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी राजस्थान आएंगे. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के प्रमुख नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अलवर से शाहजहांपुर बॉर्डर ट्रैक्टर रैली के जरिए पहुंचेंगे. बता दें कि ट्रैक्टर रैली में तिरंगे झंडे का इस्तेमाल किया जाएगा, कांग्रेस पार्टी के झंडे का उपयोग नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details