जयपुर. किसान आंदोलन के तहत 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को न केवल कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया है, बल्कि अब इस ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस के नेता शामिल भी होने जा रहे हैं. इस ट्रैक्टर रैली मैं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मंत्रियों समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए अलवर में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
दरअसल इस ट्रैक्टर की रैली के लिए 6 जिलों अलवर, जयपुर, जयपुर देहात, दौसा, सीकर और झुंझुनू जिले के विधायकों और जिलाध्यक्षों को अधिक से अधिक संख्या में किसानों को ट्रैक्टर के माध्यम से रैली में लाने के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं. इन 6 जिलों से 25 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान और कांग्रेस नेता रवाना होंगे और 25 जनवरी की रात को ट्रैक्टरों में गए हुए नेता कोटपूतली में ही रुकेंगे.