राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP से निष्कासन के बाद मैदान में रोहिताश शर्मा, कहा- रथ तैयार है, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाकर ही चैन लूंगा - Rahitash Sharma

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. विवाद बढ़ने पर पार्टी आलाकमान की तरफ से रोहिताश शर्मा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. रोहिताश शर्मा ने कहा कि जब तक प्रदेश की मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे नहीं बन जातीं तब तक वो चैन से नहीं बैठेंगे.

रोहिताश शर्मा, Rajasthan News
रोहिताश शर्मा

By

Published : Aug 7, 2021, 4:01 PM IST

अलवर. भाजपा से निष्कासित होने के बाद डॉ. रोहिताश शर्मा लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही वसुंधरा को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर भी उन्होंने कई बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका रथ तैयार हो चुका है, वो अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेश के गांव गांव और शहर शहर में घूमेंगे. जब तक प्रदेश की मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे नहीं बन जातीं तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

बता दें, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. उन्होंने वसुंधरा के समर्थन में अलवर में वसुंधरा रसोई की शुरुआत भी की थी. विवाद बढ़ने पर पार्टी आलाकमान की तरफ से रोहिताश शर्मा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासन के बाद रोहिताश शर्मा लगातार पार्टी के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं.

रोहिताश शर्मा

रोहिताश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 8 अगस्त को बानसूर में उनकी एक सभा होनी है. इस दौरान वो बानसूर क्षेत्र की आम जनता और युवाओं से वचन लेंगे और आशीर्वाद लेने के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगे. रोहिताश शर्मा ने कहा कि उनका रथ तैयार हो चुका है. मानसून सीजन के बाद वह अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेश में निकल जाएंगे और जगह-जगह जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. जब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे नहीं बन जातीं, वो लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःकैलाश मेघवाल पर दूसरी बार हुआ हमला...पीलीबंगा में 50 लोगों ने घेरा, फावड़े लेकर पीछे भागे

उन्होंने कहा कि वो आमजन से वसुंधरा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलने के लिए कहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उनको सभी बिरादरी और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. रामलीला ग्राउंड में सभा के बाद वो अपनी यात्रा शुरू करेंगे. लगातार रोहिताश शर्मा की बयानबाजी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल है. एक बार फिर से कांग्रेस भाजपा पर हमला करने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details