राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत इंदौरी साहब का यूं चला जाना उर्दू शायरी के लिए बहुत बड़ा नुकसान- CM गहलोत - Rahat Indauri dies

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वे कोरोना से भी संक्रमित थे. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी इस मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की है.

jaipur news, Rahat Indauri dies
CM गहलोत ने सवेंदना प्रकट की

By

Published : Aug 11, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि उर्दू अदब में राहत इंदौरी साहब का अपना एक अलग मुकाम था. उनका अंदाज-ए-बयां अलग था और उनकी शायरी में बेबाकी थी.

देश के मौजूदा हालात को भी वे अपनी शायरी में बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश करते थे. राहत इंदौरी साहब का यूं चला जाना उर्दू शायरी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. जिसकी भरपाई नामुकिन है. मुख्यमंत्री ने मरहूम शायर की मगफिरत और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने की दुआ की. गहलोत ने राहत इंदौरी साहब के परिवार और उनके चाहने वालों को यह सदमा सहन करने की हिम्मत देने की दुआ भी की.

पढ़ेंःनहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन

आप को बता दें कि मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. उनका इस तरह से जाना साहित्य क्षेत्र की बड़ी क्षति है. कई शायरों ने इसे बड़ा नुकसान बताया है. सोशल मीडिया पर उन्हें उनके फैंन्स याद कर रहे हैं. कई नेताओं ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. कई साहित्यकारों का कहना है कि राहत साहब का ऐसे जाना बहुत बड़ा नुकसान है. ये साहित्य की बड़ी क्षति है. वो सिर्फ शायर नहीं थे, वो एक शख्सियत थे. राहत इंदौरी मुशायरा लूटने वाले शायर कहे जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details