राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रघुवीर मीणा हो सकते हैं राजस्थान कांग्रेस के अगले अध्यक्ष ! - Political crisis in Rajasthan

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए रघुवीर मीणा का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जा सकती है.

rajasthan news  raghuveer meena  raghuveer meena may be the next president  Political crisis in Rajasthan  Sachin Pilot
रघुवीर मीणा हो सकते है अगले राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Jul 13, 2020, 3:26 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:19 AM IST

जयपुर.राजस्थान में सियासी भूचाल अपने चरम पर हैं. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सबसे ज्यादा अगर किसी पर बात बिगड़ी है तो वह राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग यह तय कर लिया था कि, अब प्रदेश अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट की जगह कोई और नेता चुना जाए.

राजस्थान में सियासी संकट

ऐसे में राजस्थान में कई दिनों से नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा चल रही थी. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सबसे बड़ा नाम पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा का सामने आ रहा है. जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अब सचिन पायलट पूरी तरीके से बागी तेवर अपना चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि रघुवीर मीणा ही राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे.

पढ़ें:30 नहीं 3 विधायक हैं पायलट के साथ: राजेंद्र गुढ़ा

हालांकि अब इस पर अंतिम चर्चा होनी बाकी है, लेकिन रघुवीर मीणा जिस तरीके से लगातार कई दिनों से जयपुर में कैंप कर रहे हैं, और रविवार को भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे. उससे लगता है कि यह जिम्मेदारी अब रघुवीर मीणा को ही सौंपी जाएगी. इस दौरान ईटीवी भारत ने रघुवीर मीणा से इस बारे में बात भी की, लेकिन वे इसे आलाकमान पर डालते रहे. लेकिन जिस तरीके से वह सचिन पायलट के प्रति आक्रामक रवैया अपनाए हुए थे, उससे लगता है कि उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details