राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रघु शर्मा का बीजेपी पर फिर बड़ा हमला, कहा- अपना नाम बदलकर 'हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन' रख ले

प्रदेश के चिकित्सक मंत्री रघु शर्मा ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला. मंत्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना नाम बदलकर हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन रख लेना चाहिए. क्योंकि बीजेपी के नेता हॉर्स ट्रेडिंग में काफी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news, मंत्री रघु शर्मा, minister raghu sharma
रघु शर्मा का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Jun 16, 2020, 5:08 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना लगाते हुए कहा है कि जब कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की तो बीजेपी ने सवाल उठाए और अब बीजेपी खुद ही अपने विधायकों की बाड़ेबंदी में जुट गई है. ऐसे में एक बयान देने से पहले भाजपा के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

रघु शर्मा का बीजेपी पर निशाना

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी को अपना नाम बदलकर हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन रख लेना चाहिए. क्योंकि बीजेपी के नेता हॉर्स ट्रेडिंग में काफी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी एकात्म मानववाद से एकात्म मनीवाद में तब्दील हो चुकी है.

पढ़ेंःमंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. जिसे लेकर चिकित्सा मंत्री ने चुटकी ली और कहा कि बीजेपी तो अपने विधायकों को प्रशिक्षण देगी और हम आमोद प्रमोद करेंगे. ऐसे बयान देने से पहले भाजपा अपने गिरेबान में झांककर देखें.

राजेंद्र राठौड़ पर निशाना

वहीं इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ भले ही लगातार चुनाव जीत रहे हो लेकिन बीजेपी में एक गंभीर राजनेता के रूप में उनकी छवि स्थापित नहीं हो पाई है. यहां तक कि उनकी पार्टी में भी उनकी विश्वसनीयता साबित नहीं हो पाई है.

पढ़ेंःबाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायकों के लिए रखा गया सेमिनार, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले

रघु शर्मा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को आज भी एक गंभीर साजिशकर्ता के रूप में जाना जाता है. ऐसे में रघु शर्मा ने राजेंद्र राठौड़ को नसीहत देते हुए कहा है कि वे अपनी राजनीतिक सेहत की चिंता करें. क्योंकि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में महज डेढ़ साल में ही उन्हें चिकित्सा विभाग से चलता कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details