जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना लगाते हुए कहा है कि जब कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की तो बीजेपी ने सवाल उठाए और अब बीजेपी खुद ही अपने विधायकों की बाड़ेबंदी में जुट गई है. ऐसे में एक बयान देने से पहले भाजपा के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी को अपना नाम बदलकर हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन रख लेना चाहिए. क्योंकि बीजेपी के नेता हॉर्स ट्रेडिंग में काफी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी एकात्म मानववाद से एकात्म मनीवाद में तब्दील हो चुकी है.
पढ़ेंःमंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'
राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. जिसे लेकर चिकित्सा मंत्री ने चुटकी ली और कहा कि बीजेपी तो अपने विधायकों को प्रशिक्षण देगी और हम आमोद प्रमोद करेंगे. ऐसे बयान देने से पहले भाजपा अपने गिरेबान में झांककर देखें.