राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रघु शर्मा ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, कहा- पीडब्ल्यूडी विभाग को लेनी चाहिए जिम्मेदारी - जयपुर न्यूज

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सचिन पायलट के बयान पर सियासत बढ़ती जा रही है. अब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कोटा के जेकेलोन में बच्चों की मौत का मामला

By

Published : Jan 5, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 7:20 PM IST

जयपुर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले पर जहां शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट अस्पताल का दौरा करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि हम सत्ता में हैं तो हमें जिम्मेदारी लेनी होगी. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी अप्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम पर निशाना साधा और कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

कोटा के जेकेलोन में बच्चों की मौत का मामला

दरअसल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बच्चों की मौत के मामले में जिम्मेदारों को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. लेकिन, सारी जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग की नहीं है. क्योंकि, अस्पताल की ओर से कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा गया था और अस्पताल में टूटी खिड़कियां, दरवाजों और जर्जर होती इमारत को दुरुस्त करने की मांग रखी थी. लेकिन, संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे लेकर ध्यान नहीं दिया.

यह भी पढे़ं- पायलट ने सही कहा, सरकार ले जिम्मेदारी, देखें पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का Exclusive Interview

मंत्री ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया था कि पीडब्ल्यूडी विभाग सीवरेज की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करें और इसे लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखे गए, बावजूद इसके विभाग ने किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया.मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में कई बार सवाल उठाए लेकिन, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी नदारद रहे.

दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट है, जहां उन्होंने कोटा के जेके लोन अस्पताल में कहा था कि बच्चों की मौत की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी, जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी अप्रत्यक्ष रूप से सचिन पायलट पर निशाना साधा है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details