जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के सरकारी अस्पताल में 146 शिशुओं की मौत का मामला सामने आया था. बच्चों की मौत के पीछे जहां व्यवस्था पर सवाल उठे थे. वहीं यह आरोप भी लगे थे, कि जोधपुर में सरकारी अस्पताल के डॅाक्टर प्राइवेट हॅास्पिटल में प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है, कि जांच की रिपोर्ट उनके पास आई थी और उसके बाद अब हालात ठीक हैं.
दरअसल जनवरी 2019 में चिकित्सा मंत्री को शिकायत दर्ज की गई थी, कि जोधपुर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक प्राइवेट अस्पतालों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर तत्कालीन संभागीय आयुक्त ने एक कमेटी बनाई थी और जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद करीब 11 डॅाक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए. हाल ही में जोधपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले सामने आए तो चिकित्सकों पर अनियमितताओं के आरोप लगे.