जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों और लेबर को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है, कि उनको घर लाने के लिए केंद्र सरकार को बड़ा निर्णय लेना चाहिए. क्योंकि कोरोना काल कब तक चलेगा और लॉकडाउन कब खत्म होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
बता दें, कि मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग और मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं और लॉकडाउन के चलते वह लोग अवसाद में आने लगे हैं. ऐसे में उन्हें घर किस तरह लाया जाए इसे लेकर भारत सरकार को सोचना होगा और कोई बड़ा निर्णय करना होगा. यूपी और उत्तराखंड की सरकार ने निर्णय लेते हुए यहां पढ़ रहे हैं अपने राज्य के बच्चों को लाने के प्रयास किए हैं. ऐसे में मंत्री रघु शर्मा ने कहा है, कि इन राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के स्टूडेंट भी प्रदेश में पढ़ रहे हैं. उन्हें भी यहां से निकालने के प्रयास किए जाने चाहिए.
राज्य के मजदूरों को बाहर से लाना बड़ी चुनौतीः रघु शर्मा - raghu sharma
रघु शर्मा ने कहा, कि बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग और मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं और लॉकडाउन के चलते वह लोग अवसाद में आने लगे हैं. ऐसे में उन्हें घर किस तरह लाया जाए इसे लेकर भारत सरकार को सोचना होगा और कोई बड़ा निर्णय करना होगा. शर्मा ने कहा, कि कोरोना से जुड़े हालातों का जायजा लेने के लिए केंद्र ने अपनी एक टीम यहां भेजी है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने इस टीम के साथ हालातों को लेकर चर्चा भी की है.
केंद्र से आई टीम से भी हुई चर्चा...
मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि कोरोना से जुड़े हालातों का जायजा लेने के लिए केंद्र ने अपनी एक टीम यहां भेजी है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने इस टीम के साथ हालातों को लेकर चर्चा भी की है. इस मौके पर आर्थिक हालातों को लेकर टीम से चर्चा हुई और उन्हें अवगत कराया गया, कि हर राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहा है और मार्च में जो रेवेन्यू आती थी वह अब रुक गई है. ऐसे में केंद्रीय टीम को अवगत कराया गया है, कि अधिक से अधिक आर्थिक सहायता राज्यों को दी जाए. केंद्र से आई टीम ने मंगलवार को परकोटे क्षेत्र का दौरा भी किया था और रामगंज में चिकित्सा सुविधाओं और कर्फ्यू व्यस्त इलाकों में कानूनी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली थी. वहीं, बुधवार को टीम ने सवाई मानसिंह अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया.