राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP-RLP गठबंधन पर टिप्पणी के बाद भाजपा का पलटवार, कहा- डेंगू के बिगड़े हालातों पर ध्यान दें मंत्री रघु शर्मा - BJP-RLP गठबंधन

भाजपा और आरएलपी के गठबंधन को लेकर बीजेपी के भीतर चल रही आंतरिक उठापटक पर निशाना साधने वाले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पर भाजपा ने पलटवार किया है.

Khinwsar by election, मंत्री रघु शर्मा

By

Published : Oct 28, 2019, 5:20 PM IST

जयपुर.हनुमान बेनीवाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ किये गए टि्वटर को आधार बनाकर भाजपा के खिलाफ टिप्पणी करने वाले रघु शर्मा को भाजपा ने नसीहत दी है कि वह पहले अपने पार्टी और नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी पर ध्यान दें जो अब गली मोहल्ले के नेताओं के स्तर पर पहुंच चुकी है.

भाजपा आरएलपी गठबंधन पर बोलने से पहले रघु शर्मा कांग्रेस के भीतर चल रही उठापटक को देख ले : भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के अनुसार रघु शर्मा सहित कांग्रेस नेता खींवसर उपचुनाव में अपनी हार से बौखला गए हैं. इसी बौखलाहट में वह भाजपा आरएलपी गठबंधन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि रघु शर्मा को तो पहले अपने स्वास्थ्य महकमे पर ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि पिछले साल स्वाइन फ्लू ने प्रदेश में हाहाकार मचाया था और अब डेंगू से प्रदेश का हाल बेहाल है. स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम में लाचार नजर आ रहा है.

पढ़ेंःजोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित, सेल्फी पॉइंट भी बनी

गौरतलब है कि हाल ही में खींवसर उपचुनाव परिणाम सामने आने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए वसुंधरा राजे और भाजपा नेता यूनुस खान पर कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाते हुए पार्टी आलाकमान से इन पर कार्रवाई की मांग की थी.

पढ़ेंः कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

बेनीवाल का यही ट्वीट सियासी चर्चा में है और कांग्रेस नेता इसे लेकर भाजपा और आरएलपी गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी अपने एक बयान में बेनीवाल के ट्वीट पर सवाल उठाते हुए बीजेपी में चल रही आंतरिक उठा पटक को लेकर चुटकी ली थी, जिसका भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details