जयपुर. कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को वीसी आयोजित की गई. जहां देश के सभी चिकित्सा मंत्री इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ जुड़े. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार है.
इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से सवाल करते हुए कहा कि राजस्थान तो वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन वैक्सीन कब आएगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में डॉ. हर्षवर्धन भी नहीं बता पाए कि वैक्सीन कब आएगी और कब लगाई जाएगी. इसी दौरान रघु शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों की आपसी फूट के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया.
पढ़ें-कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन पर उठे सवाल, क्या बोले खाचरियावास और मलिंगा