राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वीसी के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बोले रघु शर्मा- वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार - रघु शर्मा

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित की गई वीसी में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कहा कि राजस्थान कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

Covid Vaccination in Rajasthan, Health Minister Raghu Sharma
वीसी के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बोले रघु शर्मा

By

Published : Jan 7, 2021, 5:12 PM IST

जयपुर. कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को वीसी आयोजित की गई. जहां देश के सभी चिकित्सा मंत्री इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ जुड़े. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार है.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का बयान

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से सवाल करते हुए कहा कि राजस्थान तो वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन वैक्सीन कब आएगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में डॉ. हर्षवर्धन भी नहीं बता पाए कि वैक्सीन कब आएगी और कब लगाई जाएगी. इसी दौरान रघु शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों की आपसी फूट के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया.

पढ़ें-कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन पर उठे सवाल, क्या बोले खाचरियावास और मलिंगा

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां आपस में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही और एक दूसरे की तैयार की गई दवाओं पर सवाल उठा रही हैं. ऐसे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप पर लगाम लगानी चाहिए, क्योंकि इससे जनता का मनोबल टूट रहा है.

राजस्थान में ड्राई रन रहा सफल

वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन ड्राई रन राजस्थान में सफल रहा और 8 जनवरी को होने वाले ड्राई रन की भी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. पहले ड्राई रन में जहां 7 जिलों को शामिल किया गया था, तो वहीं दूसरे ड्राई रन में राजस्थान के अन्य जिलों को भी शामिल किया गया है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details