राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी के नेताओं को 'छपास का रोग'...इन्हें सुर्खियों में रहने की आदत: रघु शर्मा - कोरोना वैक्सीन

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को छपास का रोग लग गया है. साथ ही उन्हें बेमतलब सुर्खियों में रहने की आदत पड़ गई है.

Rajendra Rathore,  Raghu Sharma
रघु शर्मा का पलटवार

By

Published : Jun 18, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर.प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राजेंद्र राठौड़ 'ना तो तीन में है और ना ही तेरा में'. बीजेपी के कुछ नेताओं को छपास का रोग लग गया है और बेमतलब सुर्खियों में रहने की आदत भी पड़ गई है.

पढ़ें- अनाथ बच्चों के लिए PM केयर फंड को गहलोत ने कहा था Defective, राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ ने किया पलटवार

दरअसल, बीजेपी नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान मौजूदा सरकार पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था और कोरोना ट्रीटमेंट, दवाई और उपकरण की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोप भी लगाए थे. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं को छपास का रोग लग चुका है और सुर्खियों में रहने की आदत भी.

रघु शर्मा का पलटवार

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ न तो वसुंधरा राजे खेमे में रहे और न ही सतीश पूनिया के खेमे में. ऐसे में बेमतलब बयानबाजी करके सिर्फ सुर्खियों में रहना चाहते हैं.

मैं जांच के लिए तैयार

कोविड-19 संक्रमण के दौरान ट्रीटमेंट, दवाई और चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद को लेकर बीजेपी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया था, जिसे मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि किसी भी एजेंसी से वे जांच करवाने को तैयार है और कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने बेहतर कार्य किया है.

पढ़ें- विरोधियों के निशाने पर वसुंधरा, दिलावर ने बाद गुलाबचंद कटारिया ने भी कहा- गलतफहमी न रखें

राठौड़ ने सरकार पर लगाया था आरोप

बता दें, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान कई तरह की मदद राजस्थान सरकार के लिए की, लेकिन प्रदेश सरकार ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था तक नहीं कर पाई. वहीं, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी राजस्थान में आम बात हो गई थी. राठौड़ ने कहा था कि गहलोत सरकार न केंद्र से मिली सहायता का इस्तेमाल कर पाई और न कोरोना वैक्सीन का सदुपयोग.

Last Updated : Jun 18, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details