राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रघु शर्मा का बड़ा दावा, कहा- गुजरात में कांग्रेस जीतेगी 125 सीटें...दिया ये तर्क - Rajasthan Hindi news

आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) के लिए राजस्थान के कांग्रेस नेता रघु शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री ने गुजरात में कांग्रेस के 125 सीटें जीतने का दावा किया है. सुनिए और क्या कहा रघु शर्मा ने...

Rajasthan Congress given charge of Gujarat election 2022
गुजरात चुनाव 2022

By

Published : Jul 18, 2022, 7:20 PM IST

जयपुर. गुजरात चुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारी के बाद अब यह नेता चुनाव से पहले ही जीत के दावे करने लगे हैं. गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा का दावा है कि मौजूदा हालातों में गुजरात सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल है और यहां कांग्रेस अगले चुनाव में 125 सीटें जीत रही हैं. मंगलवार को रघु शर्मा और सीएम अशोक गहलोत के गुजरात दौरे पर रहने की संभावना है.

सोमवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Congress given charge of Gujarat election 2022) में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होने का ही नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष में वहां पार्टी को जिताने लायक दम नहीं बचा.

गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा का दावा ...

पढ़ें. राजस्थान: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, गहलोत बोले- चुनाव काफी महत्वपूर्ण...यह विचारधारा की लड़ाई

गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा के अनुसार गुजरात दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वे संबंधित नेताओं के साथ चर्चा कर रणनीति तय करेंगे. शर्मा के अनुसार गुजरात में सभी सीटों पर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दे दी गई हैं. इस बार बीजेपी खरीद-फरोख्त करे या सांप्रदायिकता फैलाकर वोटों का पोलराइजेशन करे, लेकिन कांग्रेस यहां 125 से अधिक सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details