जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मीडिया में आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के वक्तव्य के बाद इस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए अपने बयान को या तो प्रमाणित करें, वरना अपने अहंकारी मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पष्टीकरण दें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक सरकारी मीटिंग का हवाला देकर रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अनर्गल बयानबाजी की थी. हम 2 दिन से उनसे कह रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री पर दिए गए अपने बयान को वह प्रमाणित करें. लेकिन अपने विभाग और दायित्व को संभाल पाने में असफल मंत्री अब चुप्पी साधे बैठे हैं.