जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदस्य के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख सोमवार को थी. एकमात्र सदस्य के लिए कांग्रेस की ओर से आदर्श नगर विधायक रफीक खान का नाम तय किया गया. नाम तय होने के तुरंत बाद रफीक खान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ विधायक अमीन कागजी और वाजिब अली भी थे.
रफीक खान ने वक्फ बोर्ड के सदस्य के लिए दाखिल किया नामांकन सोमवार 3 बजे तक एकमात्र नामांकन रफीक खान का ही आया है, इसलिए रफीक खान का निर्विरोध चुना जाना तय है. मंगलवार को नामांकन की जांच की जाएगी. राजस्थान वक्फ बोर्ड में विधायक कोटे से एक पद कम चल रहा था. 6 व 7 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख होगी.
पढ़ें- बच्चियों की शिक्षा राज्य मंत्री से फरियाद, कहा- स्कूल प्रिंसिपल का तबादला करें निरस्त
नामांकन दाखिल करने के बाद विधायक रफीक खान ने कहा कि कांग्रेस एकता और अखंडता पर विश्वास करती है. हम लोगों ने सरदार पटेल का जन्म दिवस भी एकता दिवस के रूप में बनाया था. कांग्रेस पार्टी एकता का संदेश देने का काम करती है इसलिए कांग्रेस की ओर से एक ही नाम सामने आया है.
यह है वक्फ बोर्ड की स्थिति
राजस्थान वक्फ बोर्ड कमेटी में कुल 9 सदस्य होते हैं. इन 9 सदस्यों में ही एक चेयरमैन भी होता है. 9 सदस्यों में एक विधायक, एक सांसद, एक बार काउंसलिंग का मेंबर, दो मुतावली जो वक्फ कमेटी के सदस्य व सेक्रेटरी होते हैं. एक आरएएस अधिकारी, एक समाजसेवी, एक शिया आलीम, एक सुन्नी आलिम होते हैं. विधायक रफीक खान ने पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान के चुनाव हार जाने की वजह से अपना नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन लेते समय कुर्सी से उठे कलेक्टर
विधायक रफीक खान द्वारा नामांकन दाखिल करते समय एक अजीब वाक्या भी देखने को मिला. जब रफीक खान अपना नामांकन चुनाव अधिकारी जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को सौंप रहे थे तो जिला कलेक्टर नामांकन लेने के लिए खड़े हो गए. नियमानुसार नामांकन लेते समय चुनाव अधिकारी को अपनी कुर्सी से नहीं उठना चाहिए. इस वक्फ बोर्ड के सदस्य के चुनाव के लिए जिला कलेक्टर चुनाव अधिकारी हैं. जब अधिकारी ने इशारा किया तब कलेक्टर अपनी कुर्सी पर वापस बैठ गए.