राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राफेल सौदा देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला, अब इसे कवरअप करने का हो रहा प्रयास: गौरव वल्लभ - Jaipur News

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उनका आरोप है कि राफेल सौदा देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है.

Gaurav Vallabh
Gaurav Vallabh

By

Published : Nov 16, 2021, 4:18 PM IST

जयपुर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राफेल सौदे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाए हैं. वल्लभ ने कहा कि देश में अभी ऑपरेशन कवरअप चल रहा है. मतलब पहले घोटाले और फिर उन्हें कवर करने का काम सीबीआई और ईडी की सहायता से करवाया जा रहा है. उन्होंने राफेल सौदे को देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला बताया.

गौरव वल्लभ ने कहा कि जब भी कोई डिफेंस डील होती है, उसमें नो करप्शन, नो ब्राइब और नो कमीशन क्लॉज होता है. जब यूपीए सरकार ने टेंडर दिया तब ये सारे क्लोज थे. लेकिन मोदी सरकार ने जो टेंडर दिया है, उसमें से नो ब्राइब क्लॉज को हटा दिया. यह क्यों हटाया गया और जब वायु सेना ने हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए 126 राफेल खरीदने की मांग की थी, तो उन्हें 36 राफेल ही क्यों दिए गए.

पढ़ें:मास्टर भंवर लाल के निधन को एक साल, गहलोत मंत्रिमंडल में Cabinet स्तर का नहीं कोई दलित चेहरा...Expansion से उम्मीद बरकरार

वल्लभ ने कहा इस मामले में जिस सुषेन गुप्ता के यहां छापे पड़े, उनका प्रधानमंत्री और देश के रक्षा मंत्री से क्या रिश्ता है. जिस अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर को गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला कहते हुए आरोप लगाए थे. इस पर मनमोहन सरकार ने बैन लगाया. अब मोदी जी इटली गए और उस पर इटली के राष्ट्रपति से चर्चा की और भारत लौटते ही वह बैन हटा लिया. जबकि पहले वो खुद इसी का विरोध यह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 60-70 करोड़ किसी गुप्ता को मिला है. यह 60 या 70 करोड़ का नहीं 41000 करोड़ का देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो जहाज 526 करोड़ का था, उसे 1670 करोड़ में खरीदा.

पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, राजस्थान में लांच होगी AIMIM, 2023 का चुनाव लड़ेगी पार्टी

षड्यंत्रकारियों के मुखिया नरेंद्र मोदी

वल्लव ने आज अपनी बात रखते हुए बाबा रामदेव और किरण बेदी पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी एक षड्यंत्रकारी बताया. उन्होंने कहा कि 2014 के समय जो लोग लोकपाल की बात करते थे, वही सबसे बड़े षड्यंत्रकारी थे. नरेंद्र मोदी उन षड्यंत्रकारियों के मुखिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details