राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा में बनेगा अनोखा संसदीय संग्रहालय

राजस्थान विधानसभा भवन के भूतल में एक अनोखे संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. इस संग्रहालय में विधानसभा में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की जानकारियों से लेकर प्रदेश से जुड़ी खास चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा.

राजस्थान विधानसभा में बनेगा अनोखा म्यूजियम

By

Published : May 15, 2019, 10:19 PM IST


जयपुर.राजस्थान विधानसभा में जल्द ही अनोखे संसदीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा. विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई आवास समिति की बैठक के दौरान इस पर सहमति बनी.

संग्रहालय में राजस्थान का गठन, इतिहास, स्वतंत्रता सेनानी, विधानसभा का वास्तुशिल्प, राज्यपाल मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष,मंत्रियों की भूमिका, अब तक पारित हुए विधेयक और एक्ट में सबसे चर्चित विधेयक और एक्ट की जानकारी मुहैया कराई जाएगी.

वीडियोः राजस्थान विधानसभा में बनेगा अनोखा संग्रहालय

विधान सभा आवास समिति में शामिल नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के अनुसार राजस्थान विधानसभा में ऐसे कई और विधेयक पारित हुए हैं जो देश भर में अन्य राज्यों में मिसाल बने हैं. जिसमें पंचायत राज्य विधायक सबसे प्रमुख है. धारीवाल के अनुसार इनकी जानकारी देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस संग्रहालय में मिल पाएगी.

आमजन के लिए ओपन रहेगा संसदीय संग्रहालय
करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस संसदीय संग्रहालय का निर्माण विधानसभा के भूतल पर किया जाएगा. इस संग्रहालय के निर्माण का मकसद जनसाधारण युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों को राजस्थान के इतिहास लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देना है. यही कारण है कि विधानसभा में बनने वाले इस अनोखे संग्रहालय को आमजन के लिए भी ओपन रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details