जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan assembly) में आज विधायक बलवान पूनिया ने रबी 2020-21 में 164 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बाकी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सितंबर में राज्य सरकार ने अपना राज्यांश दे दिया. उसके 3 हफ्ते में किसान का बीमा क्लेम आ जाना चाहिए था. ऐसे में 164 करोड़ रुपए ब्याज समेत सरकार किसानों के खाते में कब तक ट्रांसफर करेगी.
इस पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने माना कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया ने विसंगतियां बताते हुए पेमेंट (stopping payment of crop insurance scheme of farmers) को रोका है. राज्य सरकार और विभाग ने भारत सरकार को इस बारे में पत्र भी लिखा है और भारत सरकार ने भी अपना अंश जमा करा दिया है. कटारिया ने कहा कि यह कंपनी 2019 से काम कर रही है. पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने विसंगतियां बताईं हैं. इस पर भारत सरकार, राज्य सरकार और बीमा कंपनी के अधिकारी बैठें.
पढ़ें.Minister Khachariyawas Uncut: राजनीतिक नियुक्तियों पर नसीहत, स्मार्ट फोन वापसी 'खेल' और यूक्रेन समस्या पर गहलोत के मंत्री का बेबाक बयान
भारत सरकार ने राजस्थान की कटाई क्रॉप को सही माना और बीमा कंपनी को कहा कि वह भुगतान करें, लेकिन बार-बार पत्राचार के बावजूद कंपनी पेमेंट नहीं किया. भारत सरकार ने बीमा कंपनी की समस्त आपत्तियों को निरस्त कर भुगतान देने का कहा है. कटारिया ने कहा कि मैं समय तो नहीं बता सकता लेकिन यह क्लेम 12% ब्याज के समेत किसानों को दिलवाया जाएगा, लेकिन इस बात पर विधायक बलवान पूनिया नाराज हो गए और उन्होंने सदन में अपनी बात फिर से रखनी चाहिए तो स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें रोक दिया इस पर बलवान पूनिया ने जमकर सदन में हंगामा किया
पढ़ें.बजट को लेकर बोले बीडी कल्ला, हम लोग साधु नहीं...अच्छा काम करेंगे तो जनता वापस बनाएगी सरकार
पानी की गुणवत्ता के सवाल पर घिरे मंत्री महेश जोशी
विधानसभा में आज छाबड़ा से छिपाबड़ोद को शुद्ध पेयजल और पेयजल गुणवत्ता को लेकर लगे सवाल पर मंत्री महेश जोशी भी अटकते दिखाई दिए. जब प्रताप सिंह छाबड़ा ने यह कहा कि 30-6-2021 को छबड़ा के चेयरमैन कैलाश जैन ने संवेदक के खिलाफ गंदा पानी आने और पानी में कीड़े निकलने के चलते मुकदमा दर्ज करवाया और मैंने खुद अधिकारियों के खिलाफ भी परिवाद दर्ज किया.
इस पर नेता प्रतिपक्ष ने भी छबड़ा विधायक का समर्थन करते हुए पूछा की एफआईआर दर्ज होने के इतने समय बाद भी अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इस पर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि अनुसंधान गुणवत्ता के लिए किया गया था. हमने विभाग की पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट पुलिस को दे दी है. अब पर उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है इसके लिए हम पुलिस को पत्र लिखेंगे और तुरंत कार्रवाई कर निष्कर्ष तक पहुंचे.
पढ़ें. गहलोत सरकार के बजट से संविदा कर्मचारी नाखुश, खून से पत्र लिखकर की भर्ती और बोनस अंक की मांग
स्पीकर ने ही दो सवाल स्थगित किए
राजस्थान विधानसभा में आज 2 सवाल ऐसे भी रहे जिन्हें स्पीकर सीपी जोशी ने ही स्थगित कर दिया. इनमें से एक सवाल पाली जिले में स्वयं सहायता समूह को दी गई राशि और बकाया राशि के भुगतान से संबंधित था. इस पर मंत्री ममता भूपेश ने जवाब दिया तो विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि इस सवाल का जवाब गलत है. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने सवाल यह कहते हुए स्थगित कर दिया कि इस सवाल को दोबारा दूसरे तरीके से रखा जाए. तब तक इस सवाल को स्थगित किया जाता है.
वहीं विधायक वासुदेव देवनानी के महात्मा गांधी आदर्श गांव के तहत चयनित गांव को 5 साल में नशा मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर भी सवाल लगाया गया था. स्पीकर सीपी जोशी ने अपने विवेक का इस्तेमाल कर इसे स्थगित कर दिया. हालांकि इस पर वासुदेव देवनानी ने ऑब्जेक्शन भी किया लेकिन स्पीकर ने कहा कि यह मेरा विवेकाधिकार है कि मैं किस सवाल को स्थगित करूं और किसे नहीं.