राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सवालों के घेरे में SMS अस्पताल में करोड़ों का हार्ट वाल्व टेंडर, अयोग्य फर्म को कर लिया शामिल - Question on heart valve tender in SMS hospital

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट वाल्व के टेंडर प्रक्रिया पर अब सवाल उठने लगे हैं. जब टेंडर से जुड़ी गड़बड़ी बाहर निकली तो अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. वहीं, अब अस्पताल प्रशासन ने टेंडर अपनी गलती मानी है. देखिए यह रिपोर्ट...

SMS अस्पताल में हार्ट वाल्व टेंडर पर सवाल, Question on heart valve tender in SMS hospital
SMS अस्पताल में हार्ट वाल्व टेंडर पर सवाल

By

Published : Dec 14, 2020, 5:29 PM IST

जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट वाल्व के टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं और जब टेंडर से जुड़ी गड़बड़ी बाहर निकली तो अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. अब अस्पताल प्रशासन टेंडर को लेकर अपना बचाव कर रहा है.

SMS अस्पताल में हार्ट वाल्व टेंडर पर सवाल

दरअसल हार्ट के मरीजों में लगने वाला मैकेनिकल वाल्व के टेंडर की प्रक्रिया हाल ही में सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई थी. इस दौरान टेंडर की प्रक्रिया में अयोग्य फर्म को भी शामिल कर दिया गया और इसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने अपनी गलती भी मानी. उन्होंने कहा कि गलती से अयोग्य फर्म को टेंडर में शामिल कर लिया गया और जब मामला मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तक पहुंचा तो आनन-फानन में इस अयोग्य फर्म को टेंडर से बाहर किया गया.

मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि अस्पताल की ओर से टेंडर को लेकर बनाई गई तकनीकी कमेटी ने पांच फर्मों को चयनित किया था और पूरी प्रक्रिया होने के बाद ही फाइनेंसियल बिड खोली गई है. बताया यह भी जा रहा है कि जिस कंपनी को अयोग्य बताया जा रहा है, उसे ब्लैक लिस्ट भी किया गया है और करोड़ों रुपए की रिकवरी भी कंपनी पर बकाया चल रही है.

पढे़ं-किसान आंदोलनः उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आवास के बाहर किसानों प्रदर्शन

अस्पताल के अधीक्षक का यह भी कहना है कि हमारी कोशिश है कि मरीजों को कम से कम दाम पर अस्पताल में हार्ट वाल्व उपलब्ध हो सके. जानकारों का यह भी कहना है कि टेंडर में शामिल हुई एक कंपनी 35 हजार तक वॉल्व उपलब्ध कराने की बात कह रही है, जबकि टेंडर में शामिल अन्य कंपनियों के वॉल्व की कीमत 45 से 50 हजार के बीच है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि मरीजों को कम से कम कीमत पर वाल्व उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है और नेगोशिएशन के लिए एक बार फिर से सभी कंपनियों को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details