जयपुर. पटवार भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के सवाल पर राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री बीडी कल्ला घिरते नजर आए. अनिता भदेल ने पूछा कि 6 दिसंबर 2020 को होने वाली कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण निरस्त किया गया तो फिर 1 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा को क्यों स्थगित किया गया. इनका आपस में क्या संबंध है. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने जवाब दिया कि प्रशासनिक कारणों के कारण इस परीक्षा को निरस्त किया गया है.
डिपार्टमेंट दोनों परीक्षा का अलग फिर भी एग्जाम कैंसिल करने पर भदेल ने उठाया सवाल
इसपर अनिता भदेल ने कहा कि उत्तर में प्रशासनिक कारण बताए हैं और लिखा है पेपर लीक होने के चलते पटवार भर्ती को और भी सतर्कता से कराने और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस परीक्षा को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया. जबकि सिविल परीक्षा का डिपार्टमेंट और पटवार भर्ती का डिपार्टमेंट अलग है, प्रश्न पत्र बनाने वाले अलग हैं. पटवार भर्ती रेवेन्यू की भर्ती है. दोनों विभाग अलग-अलग है. दोनों के पेपर सेट करने वाले अलग-अलग हैं. अगर एक पेपर कोई लीक हो जाता है तो क्या उसके आधार पर दूसरा पेपर कैसे कैंसिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें.CM गहलोत की धर्मगुरुओं के साथ बैठक आज, धार्मिक स्थलों को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला
इसपर जवाब देते हुए मंत्री कल्ला ने कहा कि 13 लाख 49 हजार से ऊपर अभ्यर्थियों ने पटवारी परीक्षा के लिए फार्म भरे. इतनी बड़ी परीक्षा में किसी भी प्रकार की गलती ना हो और भविष्य में पेपर लीक न हो, ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक कमेटी बनाई गई. मुख्यमंत्री ने द्वितीय चरण की परीक्षाओं की घोषणा बजट में की है. जिसके तहत प्रस्ताव है कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी होने पर पहले प्रारंभिक परीक्षा करा ली जाए. फिर जितनी भर्तियां हैं उससे 12 गुना 15 गुना अभ्यर्थियों को पास कर दिया जाए. उनकी मेरिट के आधार पर सलेक्शन करने की बात सोची गई है.