जयपुर.राजस्थान विधानसभा में डूंगरपुर जिले में पिछले दिनों कई रूटों पर बंद हुए रोडवेज बसों के संचालन से जुड़े सवाल के जवाब में प्रश्नकाल में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अटक गए. ऐसे में स्पीकर सीपी जोशी को भी दखल देना पड़ा.
परिवहन मंत्री खाचरियावास अपने जवाब में ग्रामीण परिवहन सेवा की बसों का संचालन जल्द करने की बात कहते रहे, लेकिन काफी देर तक यह नहीं बता पाए की डूंगरपुर से किन रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन बंद किया गया. यहीं कारण है कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी खाचरियावास पर सदन में जुबानी हमला बोल दिया.
प्रश्नकाल में परिवहन मंत्री सवाल का जवाब देने में अटके दरअसल, प्रश्नकाल में विधायक गणेश घोघरा ने सवाल लगाते हुए कहा कि टीएसपी क्षेत्र में रोडवेज और ग्रामीण परिवहन सेवा की बसों का संचालन कई रूटों पर बंद होने से काफी दिक्कतें आती है. ऐसे में जवाब देने के लिए खड़े हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह अध्यक्ष को संबोधित करते हुए बोलने लगे लेकिन इस दौरान उनकी निगाहें सदन में मौजूद अन्य विधायकों की ओर थी. ऐसे में स्पीकर ने आसन से खड़े होकर उन्हें टोका और साफ तौर पर हिदायत दी कि वे आसन की ओर देखकर संबोधित करें.
पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष के एक सवाल पर सकपका गए शांति धारीवाल, स्पीकर जोशी ने भी मांगी मंत्री से सफाई
फिर खाचरियावास ने जवाब में कहा की ग्रामीण परिवहन सेवा पिछली सरकार के कार्यकाल में बंद की गई थी. खाचरियावास से कहा जल्द ही 1000 नई बसें वह ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू की जाएगी और डूंगरपुर में जिन रूटों पर बसों का संचालन बंद हुआ है, उन्हें भी वापस शुरू किया जाएगा. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी खड़े हुए और उन्होंने मंत्री से पूछा कि आप से जवाब मांगा गया था कि आप यह बताएं कि डूंगरपुर में पिछले दिनों की रूटों पर बसों का संचालन बंद हुआ उनकी संख्या क्या है और किस किस रूट पर आप वापस बस संचालन शुरू करने का विचार रखते हैं.
इस पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जल्द ही 1000 बसें आ रही है और हमारी सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा फिर शुरू कर इस समस्या का समाधान कर देगी. इस पर नाराज होकर कटारिया फिर खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आप से सीधा सा सवाल पूछा है कि किन रूटों पर बसें बंद की गई है, उसकी संख्या क्या है. इस बीच स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी भी खड़े हुए और उन्होंने मंत्री से कहा कि आप सीधे तौर पर सवाल का जवाब दें कि डूंगरपुर में कितने रूटों पर बसें बंद हुई उनकी संख्या क्या है.
पढ़ें:लंबे अरसे बाद वसुंधरा राजे सदन में दिखीं, कैलाश मेघवाल दिखे 'उखड़े-उखड़े'
ऐसे में परिवहन मंत्री ने कहा किस का जवाब मैंने विधायक को परिशिष्ट में दे रखा है. मंत्री के इस जवाब से नाराज कटारिया ने कहा कि जो जवाब आप ने विधायक को दे रखा है वह हमारे पास भी आता है, लेकिन उसमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. खुद स्पीकर सीपी जोशी ने भी आसन से यही बात कही इस पर मंत्री ने अपने हाथ में रखे कागज देखकर वह रूट ढूंढना शुरू किया और सदन में उसका जिक्र किया. हालांकि इस दौरान इन रूटों की संख्या वह नहीं बता पाए.