जयपुर.राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को उठे नगर पालिका जैतारण में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता के मामले में मंत्री का कुछ ऐसा जवाब आया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. सवाल था इस भर्ती अनियमितता में जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता को दिए गए 17 सीसी नोटिस का, लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 16 सीसी और 17 सीसी के नोटिस की व्याख्या के साथ यह तक कह दिया कि कार्रवाई तो इन दोनों के तहत ही होगी, फांसी नहीं दी जाएगी.
दरअसल, यह सवाल जैतारण से आने वाले भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने लगाया था. गहलोत का आरोप था कि साल 2018 में हुई सफाई कर्मचारी भर्ती में खुद स्थानीय निकाय निदेशक की ओर से गठित कमेटी में भी अनियमितता मिली थी. प्रथम दृष्टि दोषी पाया गया था, बावजूद इसके विभाग ने महज 17 सीसी का नोटिस देकर अपने दायित्व की इतिश्री कर ली.