जयपुर. राजधानी क्वींस रोड अब परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह के नाम से जानी जाएगी. स्वर्णिम विजय वर्ष कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजधानी जयपुर में वैशाली नगर स्थित विजय द्वार पर एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें विजय द्वार पर परमवीर चक्र कर्नल होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण और इस सड़क का नामांकरण किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण पश्चिम कमान लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह की पत्नी धन्नो देवी, उनके बेटे कर्नल एस के दहिया और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग में भारत की जीत के 16 दिसंबर 2020 को 49 साल पूरे हो चुके हैं और 50 वा साल शुरू हो गया है. 16 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर स्वर्णिम विजय मशाल जलाई. इन मसालों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया. स्वर्णिम विजय वर्ष के तहत भारत-पाक युद्ध के परमवीर चक्र महावीर चक्र विजेताओं के गांव तक भी यह मशाल पहुंची. नेशनल वॉर मेमोरियल बनते समय भी सभी वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मान देने के लिए उनके गांव की मिट्टी लाई गई थी. इसी कड़ी में मंगलवार को कर्नल होशियार सिंह के नाम पर जयपुर की क्वींस रोड का नाम किया गया है.