जयपुर. जवाहर नगर थाना इलाके में टीला नंबर 5 स्थित कच्ची बस्ती में मकान निर्माण कार्य के चलते आपस में विवाद हो गया. आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान एक पक्ष की ओर से चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए. जिससे एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. आरोपियों ने महिला को बचाने आए लोगों पर भी हमला कर दिया.
हमला करने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए हैं. सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है. वहीं महिला के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर इलाके में मकान निर्माण कार्य के चलते गेट के आगे रखने से विवाद शुरू हुआ था.
पढ़ें:केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले राजस्थान के कांग्रेस नेता, जानिए...
पीड़ित पक्ष की ओर से गेट पर ईंट रखकर सीडीनुमा बनाया हुआ था. जिसका पड़ोसी ने विरोध किया और दोनों के बीच विवाद हो गया. पड़ोस में रहने वाले कमल और राम सिंह ने चाकू से वार कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हमले में महिला दुर्गा देवी की मौत हुई है. महिला के बेटे मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में आरोपी कमल और राम सिंह को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद एक पक्ष के दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे 4 लोग घायल हो गए. घायलों को एसएमएस अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और तीन घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर हत्या के उपयोग में लिया गया चाकू बरामद किया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक महिला की बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए और बोले कि तुम्हारे घर के आगे से ईंट को हटाओ, कहासुनी करने लग गए. कमल और राम सिंह ने अचानक चाकू से हमला कर दिया.