जयपुर. ईरान से भारत लाए गए भारतीयों के शुरुआती तीन बैच का 14 दिन का क्वॉरेंटाइन समय पूरा हो गया है. लेकिन पहले बैच के 236 लोगों में से 15 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं तीसरे बैच के 195 में से भी 2 कॉरोना पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में केवल बैच दो के 53 छात्रों को ही घर जाने की अनुमति दी गई है. जैसलमेर में बने सैनिकों के बैरकों में शेष दो बैच 14 दिन तक क्वॉरेंइटन में रहेंगे.
ICMR के निर्देशों के बाद बढ़ाई गई दो बैचों कीक्वॉरेंटाइनअवधि
भारतीय नागरिकों को COVID-19 महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए, ईरान से अब तक कुल 1,036 भारतीय नागरिकों को भारत में पांच बैचों में लाया गया था. पांच में से तीन बैच को जैसलमेर और दो को जोधपुर लाया गया. इन सभी भारतीय नागरिकों को जैसलमेर और जोधपुर में आर्मी वेलनेस फैसिलिटी में Indian Council of Medical Research (ICMR) प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए सैनिकों के रहने वाले बैरकों में रखा गया था. 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद जब इन शुरुआती तीन बैच का परीक्षण जोधपुर के AIIMS में किया गया. जिसमें पहले बैच में आए 236 में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.