जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. कोरोना की नई गाइडलाइन के तहत बेवजह घूमने वालों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है और कोरोना की जांच नेगेटिव आने तक उन्हें सेंटर पर ही रहना पड़ेगा.
आज जयपुर पुलिस ने डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में शहर में बिना काम बाहर घूम रहे लोगों को पकड़ कर बस में बैठाकर बगराना स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज अनावश्यक रूप से घूम रहे 19 लोगों को पकड़कर बगराना क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. पकड़े गए सभी लोगो का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही छोड़ा जाएगा.
बता दें कि जयपुर शहर में करीब 158 जगह पर नाकेबंदी की जा रही है. सभी नाकों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. जरूरी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही जाने की छूट दी जा रही है. बिना काम घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया है. बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क वालों के खिलाफ ₹500 का जुर्माना किया जा रहा है.