जयपुर.कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए कई जगह पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को कुछ दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर रखा जाता है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों को भी क्वॉरेंटाइन करने के लिए सेंटर्स में ही रखा जाता है.
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी और ज्योति विद्यापीठ में क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित किया जा रहा है. राज्य स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर कमेटी की अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने गुरुवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा कर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां पर भी कोई कमी नजर आई उनको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.