राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्वॉरेंटाइन सेंटर कमेटी की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा - ETV Bharat news

जयपुर में विकास प्राधिकरण की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. राज्य स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर कमेटी की अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने गुरुवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा कर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां पर भी कोई कमी नजर आई उनको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

Jaipur Quarantine Center, जयपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर
वीनू गुप्ता ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा

By

Published : May 21, 2020, 8:50 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए कई जगह पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को कुछ दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर रखा जाता है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों को भी क्वॉरेंटाइन करने के लिए सेंटर्स में ही रखा जाता है.

वीनू गुप्ता ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी और ज्योति विद्यापीठ में क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित किया जा रहा है. राज्य स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर कमेटी की अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने गुरुवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा कर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां पर भी कोई कमी नजर आई उनको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर व्यवस्थाओं को सही तरीके से सुव्यवस्थित करने और लगातार मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए. क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी और जोन उपायुक्त मानसिंह मीना ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने दौरा कर जेडीए की ओर से कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए मणिपाल यूनिविर्सिटी और ज्योति विद्यापीठ में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details