राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

22 से 28 जून तक आयोजित किया जाएगा 'गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह' : सचिन पायलट - jaipur news

राजस्थान में 22 जून से सार्वजनिक निर्माण विभाग के 'गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह' की शुरूआत होगी. इस सप्ताह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण और गुणवत्ता सम्बंधी परीक्षण का कार्य करेंगे.

Quality Control Week, Public Works Department, गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह, सार्वजनिक निर्माण विभाग
22 जून से शुरू होगा गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह

By

Published : Jun 6, 2020, 12:28 AM IST

जयपुर.प्रदेश में 22 जून को सार्वजनिक निर्माण विभाग के 'गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह' की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत होगी. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 22 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाले इस 'गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह' में विभाग के निर्माण कार्यों में प्रभावी गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी.

ये पढ़ें:प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की

पायलट ने बताया कि इस सप्ताह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता स्तर के अधिकारी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण तथा गुणवत्ता सम्बंधी परीक्षण का कार्य करेंगे. विभाग के कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के विशेषज्ञ व्याख्याताओं से भी करवाया जाएगा.

मुख्यालय, संभाग और जिला स्तर पर संचालित गुण नियंत्रण प्रयोगशालाओं का विभाग के वरिष्ठ अभियन्ता निरीक्षण करेंगे और गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इससे भविष्य में परीक्षण क्षमताओं को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये पढ़ें:पूनिया के खिलाफ टिप्पणी पर भाजपा का पलटवार, राठौड़ और चतुर्वेदी ने चिकित्सा मंत्री को बताया बड़बोला मंत्री

सप्ताह के दौरान बडे कार्यों के लिए संवेदक फील्ड में संचालित प्रयोगशालाओं का भी विभागीय अभियंता सत्यापन करेंगे. सप्ताह के दौरान अभियंताओं को नई तकनीकों की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. 26 जून को प्रत्येक जोन और जिला स्तर पर भी गुणवत्ता नियंत्रण संबंधी गतिविधियां होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details