जयपुर. राजधानी जयपुर में नकबजनी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. जयपुर की गांधीनगर थाना पुलिस ने 72 घंटे में नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए नकबजनी करने वाले आरोपियों के साथ खरीदार को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकबजनी में गए करीब 20 लाख रुपए का सोना, नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपियों से करीब 2 नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक गांधी नगर थाने में 4 अक्टूबर को पीड़ित महिला ने मामला दर्ज करवाया था कि घर से करीब 20 लाख रुपए का सोना और नकदी चोरी हो गई.
पढ़ें :जोधपुर के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आर्मी जवान, दलाल सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी गांधीनगर राजेंद्र नेम के निर्देशन में गांधीनगर थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता और विश्वसनीय सूत्रों की मदद से नकबजनी की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के सोने चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की.
चोरी के कुछ सोने चांदी आभूषण और नकदी को सुनार को बेचने और खुर्द-खुर्द करने वाले आरोपी प्रदीप चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, चोरी का माल खरीदने वाले सोनी देवकीनंदन को भी गिरफ्तार कर सोना और सोना गलाने वाले उपकरणों को बरामद किया गया. आरोपी भूपेंद्र सिंह ने चोरी की वारदात करना कबूल किया है. चुराए गए आभूषणों को सोनी देवकीनंदन को बेचना बताया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. गांधीनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने भी नकबजनी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी सलमान और जुबेर अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो चांदी और 8 तोले सोना बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.