राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 7 नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी खरीद - rajasthan jaipur news

राजस्थान में गुरूवार से मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश में कुल 72 बनाए जा चुके हैं. इस बार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मूंगफली के लिए प्रदेश में 1 लाख 1 हजार 547 किसानों ने पंजीयन करवा लिया है.

राजस्थान जयपुर न्यूज, किसान समर्थन मूल्य, मूल्य खरीद Jaipur news, rajasthan jaipur news

By

Published : Nov 6, 2019, 10:53 PM IST

जयपुर.प्रदेश में गुरुवार से मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश में 72 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार प्रदेश में 3 लाख 6 हजार 875 मैट्रिक टन मूंगफली की खरीद किसानों से की जाएगी. यह जानकारी सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन ने दी.

7 नवंबर से होगी समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मूंगफली के लिए प्रदेश में 1 लाख 1 हजार 547 किसानों ने पंजीयन करा लिया है. डॉ पवन के अनुसार केंद्र सरकार ने मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली जिंसों के लिए 9 लाख 63 हजार मैट्रिक टन खरीद की अनुमति दी है. उनके अनुसार 1 नवंबर से मूंग उड़द और सोयाबीन की खरीद शुरू हो चुकी है. जबकि 5 नवंबर तक 3.75 करोड़ रुपए की खरीद की जा चुकी है.

पढे़ं- जयपुर के शाहपुरा में तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 800 लीटर ऑयल सहित पिकअप और टैंकर जब्त

5090 रुपए प्रति क्विंटल से होगी खरीद-

सहकारिता रजिस्टार डॉक्टर नीरज के पवन के अनुसार इस बार मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए 5090 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य रखा गया है. डॉ. पवन के अनुसार मूंग की 2.28 लाख मैट्रिक टन, उड़द की 73800 मेट्रिक टन और सोयाबीन की 3.54 लाख मैट्रिक टन की खरीद पंजीयन कराने वाले किसानों से की जाएगी. उन्होंने बताया कि चारों जींसों के लिए अब तक 2.26 लाख किसानों ने बायोमेट्रिक तरीके से पंजीयन कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details