जयपुर.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिए लगभग 350 खरीद केंद्रों की स्थापना की गई है. केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना में इस बार होने वाली गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन सिस्टम उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन सिस्टम के तहत की जाने वाली खरीद के प्रथम चरण के अंतर्गत 12 मार्च से किसानों का पंजीयन शुरू हो जाएगा.
एफएक्यू मापदंडों के अनुसार होगा परीक्षण
जैन ने बताया कि किसान पहले की तरह अनाज लेकर संबंधित नजदीकी खरीद केंद्र पर पहुंचेंगे जहां भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदंडों के अनुसार परीक्षण करवाएंगे. परीक्षण में सफल होने के बाद किसान अनाज की सफाई तुलाई एवं पैकिंग की कार्यवाही करवाएंगे. खरीद केंद्र पर उपस्थित ऑपरेटर की ओर से सूचना को ऑनलाइन कर किसान को विक्रय पर्ची का प्रिंट उपलब्ध करवाएंगे.
एफसीआई खरीद केंद्रों के लिए पंजीयन ई-मित्र से
शासन सचिव जैन ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के खरीद केंद्रों पर किए जाने वाली खरीद के लिए किसानों का पंजीयन ई-मित्र के माध्यम से होगा. किसानों को खरीद के लिए बैंक पासबुक की छायाप्रति, चैक, आधार कार्ड एवं गिरदावरी सहित सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से लाना होगा.