जयपुर. प्रदेश में 1 अप्रैल से चना और सरसों के 635 केंद्र सहित कुल 1270 क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य (Purchase of mustard and gram in jaipur) पर खरीद प्रारंभ की जाएगी. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को दी. खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किया जा चुका है. किसान को पंजीयन की सुविधा ई-मित्र या संबंधित खरीद केंद्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति /क्रय विक्रय सहकारी समिति) पर दी गई है.
आंजना ने बताया कि भारत सरकार ने चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन और सरसों खरीद का 13.03 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है. निर्धारित केंद्रों पर सरसों 5050 रुपए और चना 5230 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार करके लाएं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी किसान अपना मोबाईल नंबर आधार में लिंक करवा लें, ताकि उनको समय पर तुलाई तारीख की सूचना प्राप्त हो सके.