राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मूंग, उड़द और सोयाबीन की 1 नवंबर से होगी खरीद - समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर से खरीद

जयपुर में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में मूंग, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से खरीद प्रारंभ की जाएगी.

समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर से खरीद, Purchase on support price 1st November
मूंग, उड़द और सोयाबीन की 1 नवंबर से होगी खरीद

By

Published : Oct 28, 2020, 9:36 PM IST

जयपुर.राज्य में मूंग, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से खरीद प्रारंभ की जाएगी. खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और खरीद को सुचारू रूप से चलाया जाए, इसके लिए सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

अग्रवाल बुधवार को अपेक्स बैंक के वीसी रूम से संभाग और जिलों में पदस्थापित अतिरिक्त खण्डीय रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक सीसीबी और उप रजिस्ट्रार को समर्थन मूल्य खरीद, फसली ऋण वितरण, नई जीएसएस के गठन सहित अन्य बिन्दुओं पर वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाए कि एफएक्यू मानक के तहत खरीद हो.

पढे़ंःजोधपुर नगर निगम चुनाव 2020: कहीं सोच समझ कर वोट देने की अपील तो कहीं No Work No Vote का संदेश

रजिस्ट्रार ने कहा कि रबी फसली ऋण वितरण की प्रक्रिया में गति लाए. जिससे किसानों को सही समय पर फसली ऋण मुहैया कराया जा सके. उन्होंने कहा कि 6 हजार करोड़ रुपये का रबी फसली ऋण का वितरण होना है, लेकिन अभी तक 575 करोड़ रुपये का ही फसली ऋण वितरित हुआ है. रजिस्ट्रार ने कहा कि ऋण वितरण में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक राजीव लोचन शर्मा ने कहा कि 31 दिसम्बर तक रबी ऋण वितरण के लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे. अग्रवाल ने ऋण वितरण के लक्ष्य और वितरण की बैंकवार समीक्षा की.

उन्होंने नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के प्रस्ताव शीघ्र भिजवानें के निर्देश दिए. उन्होंने जिलेवार समीक्षा करते हुए प्रस्ताव नहीं भिजवाने वाले जिला उप रजिस्ट्रार को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस वित्तीय वर्ष में 69 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है. उन्होंने जिले में प्रति निरीक्षक को प्रतिमाह 1 ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देश दिए.

रजिस्ट्रार ने कहा कि राज्य में पंजीकृत क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के विरुद्ध निवेशकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के संबंध में 100 से अधिक इस्तगासा दायर हो चुके है. उन्होंने कहा कि करीब 1200 शिकायतें प्राप्त हुई है. जिसपर निर्देश दिए कि संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर इस्तगासा दायर करने की प्रक्रिया में तेजी लाए. उन्होंने जिलेवार शिकायतों की समीक्षा की.

पढे़ंःनगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजफैड सुषमा अरोड़ा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 40 हजार किसानों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है. मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद के लिए 605 केन्द्र खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था हो इसके लिए समय पर सूचित करें. बटाईदार किसानों से उपज खरीद के संबंध में एग्रीमेंट का सत्यापन जरूर करें. साथ ही किसानों को 3 से 4 दिन में भुगतान हो सके, इसके लिए समय पर ईडब्लयूआर जारी करें. जिले और संभाग के वरिष्ठ अधिकारी सजग और सर्तकता के साथ कार्य करते हुए खरीद की बेहतर मॉनिटरिंग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details