राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंजाबी वीडियो सॉन्ग 'नैनानिबिल्लो' रिलीज, स्टारकास्ट ने किए हुकअप स्टेप्स - म्यूजिक लेबल एरोस नाउ

एक्टर अनवारुल हसन अन्नू का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'नैनानिबिल्लो' बुधवार को रिलीज हुआ. सॉन्ग की स्टारकास्ट ने हुकअप स्टेप्स शोकेस करते हुए पोस्टर लॉन्च किया.

Punjabi Video Song, पंजाबी वीडियो सॉन्ग
पंजाबी वीडियो सॉन्ग 'नैनानिबिल्लो' रिलीज

By

Published : Feb 10, 2021, 6:50 PM IST

जयपुर. एक्टर अनवारुल हसन अन्नू का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'नैनानिबिल्लो' बुधवार को रिलीज हुआ. सॉन्ग की स्टारकास्ट ने हुकअप स्टेप्स शोकेस करते हुए पोस्टर लॉन्च किया. जाने माने म्यूजिक लेबल एरोस नाउ के बैनर से एक्ट्रेस रूमा शर्मा और उभरते हुए आर्टिस्ट अनवारुल हसन अन्नू स्टारर सॉन्ग नैनानिबिल्लो का वर्ल्डवाइड प्रीमियर सेरेमनी का आयोजन किया गया.

पंजाबी वीडियो सॉन्ग 'नैनानिबिल्लो' रिलीज

सॉन्ग के प्रोड्यूसर ने बताया कि, यह एक हिंदी पंजाबी रैप सॉन्ग है, जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है. इस सॉन्ग में लीड आर्टिस्ट के तौर पर अनवारुल हसन अन्नू और रूमा शर्मा ने अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग के डायरेक्टर साहिल मसीह, डीओपी मोहन और गोलू सिंगर लिरिसिस्ट और कंपोजर आईकॉनिक है. सॉन्ग को म्यूजिक दारूका बिट्स ने दिया है और एडिटिंग और डीआई वर्क इस्माइल मैश ने किया है.

पढ़ेंः एसएसआर केस : एनसीबी ने जल्द चार्जशीट दाखिल करने की अफवाह को किया खारिज

गौरतलब है कि, अनवारुल इससे पहले मूवी एक कहानी में भी लीड रोल प्ले कर चुके है जो इस साल रिलीज होगी. इसके अलावा अनवारुल जयपुर यूथ फेस्टिवल और जयपुर फैशन फेस्टिवल का टाइटल भी अपने नाम कर चुके है. तो वहीं, रूमा शर्मा कई सारे म्यूजिक वीडियोज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स कर चुकी है.

रूमा स्टार प्लस, जीटीवी, सोनी, लाइफ ओके, बिग मैजिक, एन्ड टीवी जैसे बड़े चैनल्स पर आने वाले शोज में एक्टिंग कर चुकी है. लॉन्चिंग के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी और सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर ईशान मसीह गेस्ट के रूप में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details