जयपुर. एक्टर अनवारुल हसन अन्नू का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'नैनानिबिल्लो' बुधवार को रिलीज हुआ. सॉन्ग की स्टारकास्ट ने हुकअप स्टेप्स शोकेस करते हुए पोस्टर लॉन्च किया. जाने माने म्यूजिक लेबल एरोस नाउ के बैनर से एक्ट्रेस रूमा शर्मा और उभरते हुए आर्टिस्ट अनवारुल हसन अन्नू स्टारर सॉन्ग नैनानिबिल्लो का वर्ल्डवाइड प्रीमियर सेरेमनी का आयोजन किया गया.
सॉन्ग के प्रोड्यूसर ने बताया कि, यह एक हिंदी पंजाबी रैप सॉन्ग है, जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है. इस सॉन्ग में लीड आर्टिस्ट के तौर पर अनवारुल हसन अन्नू और रूमा शर्मा ने अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग के डायरेक्टर साहिल मसीह, डीओपी मोहन और गोलू सिंगर लिरिसिस्ट और कंपोजर आईकॉनिक है. सॉन्ग को म्यूजिक दारूका बिट्स ने दिया है और एडिटिंग और डीआई वर्क इस्माइल मैश ने किया है.