जयपुर.गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही पेट्रोल-डीजल पर वैट, बिजली बिलों पर फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर प्रदेश की आम जनता पर भार डाला है. जिससे प्रदेश की जनता त्रस्त है. यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां का. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए एवं बिजली बिलों पर फ्यूल सरचार्ज को खत्म कर प्रदेश की आम जनता को राहत देने का काम करे.
डाॅ. पूनियां ने कहा कि दुर्भावना से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में लागू ही नहीं किया, जिससे गरीब व्यक्ति अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए भटक रहा है. गहलोत सरकार आयुष्मान भारत योजना को तुरन्त प्रभाव से प्रदेश में लागू कर आमजन को राहत प्रदान करे. डाॅ. पूनियां ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में किसानों को कृषि बिलों में 833 रूपये प्रतिमाह की सब्सिडी (10 हजार रूपये वार्षिक) देकर राहत प्रदान की थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने आते ही बंद कर दी.