जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान राजस्थान में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अब प्रदेश सरकार पर आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पूनिया ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कोरोना की आड़ में सरकार की ओर से योजना में भ्रष्टाचार को पनपाने का आरोप लगाया.
पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश में योजना के तहत 2 बार बोली लगी और दोनों बार एक ही कंपनी आई. यह सब लॉकडाउन के चलते हुआ, जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था. ऐसे में प्रदेश सरकार को अब इस बारे में स्पष्ट करना चाहिए.