जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से सर्दियों के मौसम में यात्री भार को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. इस स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि सर्दियों के मौसम में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है और यात्रियों का टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है.
जयपुर पुणे के बीच नई ट्रेन का संचालन... उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि गाड़ी संख्या 01455 पुणे-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 24 दिसंबर, 31 दिसंबर और 7 जनवरी 2020 को पुणे से मंगलवार को 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 01456 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 25 दिसंबर, 1 जनवरी 2020 और 8 जनवरी 2020 जयपुर से बुधवार को 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल रेलसेवा में 3 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे.
ये पढ़ेंः सीएम गहलोत ने कहा- देश का लोकतांत्रिक माहौल ठीक नहीं, राष्ट्रवाद और अनुच्छेद 370 के नाम पर हो रही राजनीति
इलाहाबाद जयपुर इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में होंगे एलएचबी कोच.
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए इलाहाबाद जयपुर इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 12403/ 12404 इलाहाबाद- जयपुर- इलाहाबाद सुपरफास्ट में इलाहाबाद से 9 दिसंबर से और जयपुर से 10 दिसंबर से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.
ये पढ़ेंः मावली-मारवाड़ रेल मार्ग का काम अटका नहीं, जल्द होगा शुरू: दीया कुमारी
इस गाड़ी में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 3 साधारण श्रेणी और 2 पावर कार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे. एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि एलएचबी कोच में परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा सीट उपलब्ध होती है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी उत्कृष्ट होने की वजह से ब्रेक लगाने पर डिब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं. और यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है.